scriptRPSC: 7 प्रतियोगी परीक्षाओं की मॉडल उत्तर कुंजी जारी, 6 से 8 अगस्त तक दर्ज करा सकेंगे ऑनलाइन आपत्ति | RPSC: Released model answer key of 7 competitive exams, candidates can register online objections from 6th to 8th August | Patrika News
जयपुर

RPSC: 7 प्रतियोगी परीक्षाओं की मॉडल उत्तर कुंजी जारी, 6 से 8 अगस्त तक दर्ज करा सकेंगे ऑनलाइन आपत्ति

RPSC Exam: आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही प्रस्तुत करें। अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएगी। आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएगी। ऑनलाईन आपत्तियों का लिंक दिनांक 6 से 8 अगस्त 2025 को रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध है।

जयपुरAug 05, 2025 / 10:27 pm

rajesh dixit

RPSC

RPSC

RPSC answer key 2025: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 7 प्रतियोगी परीक्षाओं की मॉडल उत्तर कुंजी जारी की गई है। यदि किसी अभ्यर्थी को इन उत्तर कुंजियों पर कोई आपत्ति हो, तो वे 6 से 8 अगस्त, 2025 की रात 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।

संबंधित खबरें

इन परीक्षाओं की जारी की गई उत्तर कुंजी

टेक्निकल असिस्टेंट-जियोफिजिक्स परीक्षा -2024

बायोकेमिस्ट परीक्षा -2024

जूनियर केमिस्ट परीक्षा -2024

असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर परीक्षा -2024

असिस्टेंट डायरेक्टर परीक्षा -2024

रिसर्च असिस्टेंट परीक्षा -2024
डिप्टी जेलर परीक्षा -2024

मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध

आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करें। उक्त परीक्षाओं के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आपत्ति प्रामाणिक (स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाईन ही प्रविष्ट करे। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाता है, तो उस पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

यह रहेगा शुल्क, आप​त्ति दर्ज कराने के लिए जानें नियम

आयोग द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क रु 100/- (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर उक्त परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (क्वेश्चन ऑब्जेक्शन) पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज कराकर प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क रू. 100/-(सेवा शुल्क अतिरिक्त) के हिसाब से कुल आपत्ति शुल्क ई-मित्र कियोस्क अथवा अभ्यर्थी स्वयं भी रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे पर भुगतान कर आपत्तियां दर्ज कर सकता है। आयोग द्वारा शुल्क वापस लौटाने का प्रावधान नहीं है। शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएगी। आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही प्रस्तुत करें। अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएगी। आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएगी। ऑनलाईन आपत्तियों का लिंक दिनांक 6 से 8 अगस्त 2025 को रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध है, उसके पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। ऑनलाईन आपत्ति दर्ज करने में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल से अथवा फोन नम्बर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / RPSC: 7 प्रतियोगी परीक्षाओं की मॉडल उत्तर कुंजी जारी, 6 से 8 अगस्त तक दर्ज करा सकेंगे ऑनलाइन आपत्ति

ट्रेंडिंग वीडियो