scriptदेखरेख के अभाव में सूख गए पौधे… उग आए बिल | The plants have dried up... Bills have grown | Patrika News
जयपुर

देखरेख के अभाव में सूख गए पौधे… उग आए बिल

जेडीए ने रिंग रोड से लेकर हाईटेंशन रोड और सेक्टर रोड पर हरियाली बढ़ाने की जिम्मेदारी अधिशासी अभियंताओं को दी, लेकिन इन अभियंताओं ने यह देखने की जहमत तक नहीं उठाई कि पौधे लगाए गए हैं या नहीं… खाद डाली गई है या नहीं… उनकी देखभाल हो रही है या नहीं। इसके बाद जब संवदेक […]

जयपुरMay 19, 2025 / 05:56 pm

Amit Pareek

जेडीए ने रिंग रोड से लेकर हाईटेंशन रोड और सेक्टर रोड पर हरियाली बढ़ाने की जिम्मेदारी अधिशासी अभियंताओं को दी, लेकिन इन अभियंताओं ने यह देखने की जहमत तक नहीं उठाई कि पौधे लगाए गए हैं या नहीं… खाद डाली गई है या नहीं… उनकी देखभाल हो रही है या नहीं। इसके बाद जब संवदेक ने बिल पेश किए तो जेडीए के अधिकारियों ने भुगतान भी कर दिया। जबकि, देखरेख के अभाव में बड़ी संख्या में पौधे सूख गए। खासतौर पर रिंग रोड पर स्थिति बेहद खराब हो गई है।
पिछले वर्ष मानसून के बाद पौधों पर ध्यान ही नहीं दिया गया। यही वजह है कि ज्यादातर पौधे सूख चुके हैं। वहीं, जगतपुरा के विवेक मार्ग पर पौधे लगाने के नाम पर खानापूर्ति की गई है। यहां कुछेक पौधे ही लगाए गए हैं। इसी प्रकार हाईटेंशन लाइन के आसपास भी पौधारोपण का हाल निराशाजनक है।
बिना ट्री गार्ड लगाए छोड़ दिए पौधे

एक भी पौधे पर ट्री गार्ड जेडीए की ओर से नहीं लगाए गए। पौधे लगाकर उनको भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। जबकि परियोजना के अंतर्गत कीटनाशक दवाओं का छिड़काव और पौधे की नियमित निगरानी अनिवार्य थी।

Hindi News / Jaipur / देखरेख के अभाव में सूख गए पौधे… उग आए बिल

ट्रेंडिंग वीडियो