scriptजयपुर में एक-दो घंटे में बम से उड़ा दिया जाएगा सीएम ऑफिस, एयरपोर्ट को मिली चेतावनी, अब तक 16 बार मिल चुकी धमकी | The Chief Minister office in Jaipur will be bombed in one or two hours, police rushed, so far threats have been received for these places | Patrika News
जयपुर

जयपुर में एक-दो घंटे में बम से उड़ा दिया जाएगा सीएम ऑफिस, एयरपोर्ट को मिली चेतावनी, अब तक 16 बार मिल चुकी धमकी

Bomb Threat: राजधानी जयपुर में आज सुबह एक बार फिर बम की धमकी से हड़कंप मच गया।

जयपुरJul 26, 2025 / 01:55 pm

Manish Chaturvedi

Patrika Photo
play icon image

Patrika Photo

राजधानी जयपुर में आज सुबह एक बार फिर बम की धमकी से हड़कंप मच गया। इस बार सीएम ऑफिस और जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। बदमाशों ने कहा कि सीएम ऑफिस को एक-दो घंटे में उड़ा दिया जाएगा। एयरपोर्ट पर भेजे गए मेल में लिखा गया कि पहले एयरपोर्ट और फिर एक-दो घंटे में सीएम ऑफिस को बम से उड़ा दिया जाएगा।

संबंधित खबरें

जैसे ही यह सूचना एयरपोर्ट प्रशासन को मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी दी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई। सूचना मिलते ही एटीएस, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीमें एयरपोर्ट और सीएमओ पहुंची। दोनों स्थानों पर बम की तलाशी की जा रहीं है।
सीएमओ परिसर को एहतियातन खाली कराया गया है। अशोक नगर थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे है।। डॉग स्क्वायड द्वारा ऑफिस के भीतर चप्पे-चप्पे की जांच की जा रहीं है। हालांकि अब तक किसी प्रकार की विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है।
jaipur 2
वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद कर दी गई है। एयरपोर्ट टर्मिनल, पार्किंग और कार्गो सेक्शन में गहन जांच की जा रही है। यात्रियों और स्टाफ से भी सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
jaipur 3

इस साल 16 धमकियां..

गौरतलब है कि यह 2025 में अब तक की 16 वीं बम धमकी है। अकेले स्टेडियम स्टेडियम को मई महीने में चार बार धमकी मिल चुकी है। इससे पहले जयपुर के कई स्कूल, अस्पताल, होटल, मेट्रो स्टेशन और अदालतों को भी निशाना बनाया जा चुका है। हालांकि अधिकांश धमकियां फर्जी साबित हुई हैं, लेकिन हर बार सुरक्षा एजेंसियों को पूरे संसाधनों के साथ एक्टिव मोड पर आना पड़ता है। सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए हर एंगल से जांच की जा रही है। साइबर सेल मेल की ट्रैकिंग कर रही है और ईमेल भेजने वाले की पहचान की जा रही है।
jaipur 4

पहले इन 14 जगहों को बम से उड़ाने की मिल चुकी है धमकी

जयपुर एयरपोर्ट
ईएसआईसी अस्पताल
हॉलिडे इन होटल
रैफल्स होटल
सवाई मानसिंह स्टेडियम
जयपुर मेट्रो
द मेयो स्कूल
जय श्री पैरीवाल स्कूल
द पैलेस स्कूल
जयपुर सत्र न्यायालय
फैमिली कोर्ट (ज्योति नगर)
फैमिली कोर्ट (परिवार)
महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज
माहेश्वरी स्कूल, विद्याधर नगर

Hindi News / Jaipur / जयपुर में एक-दो घंटे में बम से उड़ा दिया जाएगा सीएम ऑफिस, एयरपोर्ट को मिली चेतावनी, अब तक 16 बार मिल चुकी धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो