

इस साल 16 धमकियां..
गौरतलब है कि यह 2025 में अब तक की 16 वीं बम धमकी है। अकेले स्टेडियम स्टेडियम को मई महीने में चार बार धमकी मिल चुकी है। इससे पहले जयपुर के कई स्कूल, अस्पताल, होटल, मेट्रो स्टेशन और अदालतों को भी निशाना बनाया जा चुका है। हालांकि अधिकांश धमकियां फर्जी साबित हुई हैं, लेकिन हर बार सुरक्षा एजेंसियों को पूरे संसाधनों के साथ एक्टिव मोड पर आना पड़ता है। सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए हर एंगल से जांच की जा रही है। साइबर सेल मेल की ट्रैकिंग कर रही है और ईमेल भेजने वाले की पहचान की जा रही है।
पहले इन 14 जगहों को बम से उड़ाने की मिल चुकी है धमकी
जयपुर एयरपोर्टईएसआईसी अस्पताल
हॉलिडे इन होटल
रैफल्स होटल
सवाई मानसिंह स्टेडियम
जयपुर मेट्रो
द मेयो स्कूल
जय श्री पैरीवाल स्कूल
द पैलेस स्कूल
जयपुर सत्र न्यायालय
फैमिली कोर्ट (ज्योति नगर)
फैमिली कोर्ट (परिवार)
महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज
माहेश्वरी स्कूल, विद्याधर नगर