कोटपूतली-बहरोड़. बानसूर थाना पुलिस ने प्रतिबंधित वन क्षेत्र में अवैध निर्माण रोकने गई वन विभाग की टीम पर पथराव करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 08 मई को ग्राम गुढ़ा, कल्याणपुरा, रामपुर व नाथूसर के ग्रामीणों द्वारा रामपुर नाका के अंदर बास वाले कुएं के पास स्थित माता जी के मंदिर में अवैध रूप से छत निर्माण किया जा रहा था। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। इस पर जब टीम ने निर्माण कार्य रुकवाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने अचानक पथराव कर दिया। इस हमले में वन विभाग के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और टीम को जान-माल का खतरा उत्पन्न हो गया। घटना को लेकर क्षेत्रीय वन अधिकारी त्रिलोक कुम्हार की रिपोर्ट पर बानसूर थाने में एफआईआर दर्ज की गई जिसमें 15 नामजद और लगभग 150 अन्य महिलाओं और पुरुषों को आरोपी बनाया गया।
थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने चलाए गए सघन अभियान के तहत विभिन्न इलाकों में दबिश देते हुए आरोपी जनक सिंह (40) पुत्र नादान सिंह राजपूतनिवासी गुढ़ा, थाना बानसूर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ कर अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Hindi News / Jaipur / वन क्षेत्र में अवैध निर्माण पर रोक लगाने गई टीम पर पथराव, हमले का एक आरोपी गिरफ्तार