scriptJaipur: SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी से जयपुर में हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच, IPL मैच भी प्रस्तावित | rajasthan-bomb-threat-to-sms-stadium-jaipur-security-tightened | Patrika News
जयपुर

Jaipur: SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी से जयपुर में हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच, IPL मैच भी प्रस्तावित

Bomb Threat To SMS Stadium: इसके बाद स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई।

जयपुरMay 12, 2025 / 11:45 am

JAYANT SHARMA

SMS Stadium

Jaipur News: राजधानी जयपुर के सबसे प्रमुख खेल मैदान सवाई मानसिंह (एसएमएस) स्टेडियम को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। राजस्थान राज्य खेल परिषद को एक अनजान ईमेल के जरिए बम धमकी भेजी गई, जिसमें स्टेडियम को उड़ाने की बात कही गई थी।
ईमेल मिलते ही खेल परिषद और प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए तुरंत स्टेडियम को खाली करवा दिया। इसके बाद स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई। जांच के दौरान स्टेडियम के अंदर और बाहर के सभी हिस्सों की स्कैनिंग की गई।
इस दौरान स्टेडियम के आस-पास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह ईमेल किसने भेजा और इसका मकसद क्या था। प्रथम दृष्टया यह मामला साइबर अपराध या मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति द्वारा की गई हरकत माना जा रहा है, लेकिन पुलिस किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रही।
इस घटना से जयपुरवासियों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में चिंता और भय का माहौल बन गया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी इंतजाम पूरे हैं और जल्द ही धमकी की सच्चाई सामने आ जाएगी।
उल्लेखनीय है कि यहां पर 16 मई को आईपीएल मैच भी प्रस्तावित है। हांलाकि आईपीएल को भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण एक सप्ताह के लिए स्थिगित कर दिया गया था। इस मामले में भी जल्द ही बैठक होने की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur: SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी से जयपुर में हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच, IPL मैच भी प्रस्तावित

ट्रेंडिंग वीडियो