Rajasthan Weather : 60 मिनट में इन 5 संभाग में आंधी संग होगी बारिश, 13-14-15 मई को कैसा रहेगा मौसम, जानें IMD का Prediction
Rajasthan Weather : मौसम विभाग का नया Alert है कि आज 12 मई को राजस्थान के 5 संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन संग आंधी व हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। जानें 13-14-15 मई को राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा?
Rajasthan Weather : मौसम विभाग का नया Alert है कि आज 12 मई को राजस्थान के 5 संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन संग आंधी व हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार आज 12 मई को एक बार पुन: बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ आंधी व हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। राजस्थान का मौसम 13-14-15 मई को कैसा रहेगा? तो मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में कई जगह मौसम विभाग का मिजाज बदलेगा।
मौसम विभाग के अनुसार 13 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। साथ ही तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 13 मई को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश की संभावना है।
हीटवेव का नया दौर शुरू होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 14 मई से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस होने व कहीं-कहीं हीटवेव का नया दौर शुरू होने की संभावना है। 15 मई को भी मौसम कुछ इस तरह ही रहेगा।
बीकानेर में दर्ज किया गया सर्वाधिक अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में दर्ज किया गया। यहां पर 42.3 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 0.2 डिग्री अधिक) रहा। राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान बीकानेर में 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बीते 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश नाथद्वारा की गई दर्ज
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश के गंगानगर जिले में धूल भरी आंधी तथा राज्य में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश नाथद्वारा (राजसमंद) में 46 मिमी. दर्ज की गई।