Rain Alert: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 2 घंटों के भीतर प्रदेश के कई जिलों में मेघगर्जन, बारिश और तेज अंधड़ का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, सीकर, चूरू और झुंझुनूं जिलों में मेघर्जन, हल्की से मध्यम बारिश और तेज अंधड़ आ सकता है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यहां भी बदलेगा मौसम
इसके साथ जयपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सिरोही, भीलवाड़ा जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन, हल्की बारिश, आकाशीय बिजली और तेज हवा चल सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। विभाग ने इन जिलों के येलो अलर्ट जारी किया है।
यह वीडियो भी देखें
बीकानेर सबसे गर्म
वर्तमान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 42.3 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि 13 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी, ऐसे में तापमान में दो से तीन डिग्री बढ़ोतरी की संभावना है।
जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 14 मई से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने और कहीं-कहीं हीटवेव का नया दौर शुरू होने के आसार है। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 13 मई को कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।