scriptआपकी बात : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सीजफायर के फैसले को आप किस नज़रिए से देखते हैं? | Patrika News
ओपिनियन

आपकी बात : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सीजफायर के फैसले को आप किस नज़रिए से देखते हैं?

पाठकों ने इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दी हैं। प्रस्तुत हैं पाठकों की कुछ चुनिंदा प्रतिक्रियाएं

जयपुरMay 12, 2025 / 02:52 pm

Neeru Yadav

पाकिस्तान को बदलना होगा रवैया
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीजफायर का फैसला एक जटिल मुद्दा है, जिसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलू हैं। तात्कालिक रूप से यह तनाव कम करने और मानवीय राहत पहुंचाने में मददगार हो सकता है, लेकिन दीर्घकालिक शांति और स्थिरता इस बात पर निर्भर करेगी कि दोनों देश आतंकवाद के मुद्दे को हल करने और आपसी विश्वास को बढ़ाने के लिए किस तरह से आगे बढ़ते हैं। सीजफायर के फैसले की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि भविष्य में पाकिस्तान का आतंकवाद के विरुद्ध कैसा रवैया रहता है। अगर भविष्य में भी इसी तरह संघर्ष होता रहा तो एक बार पुनः युद्ध की स्थिति की आशंका बनी रहेगी। – डॉ. अजिता शर्मा, उदयपुर
देशहित में लिया गया फैसला
युद्धविराम का निर्णय देशहित को सोचते हुए ही लिया होगा। यदि दो-तीन दिन अगर युद्धविराम न हुआ होता तो पाकिस्तान वैसे भी घुटने टेकने वाला था। पाकिस्तान ने, जो भारत पर हमले के लिए मेड इन चाइना और तुर्की के ड्रोन और मिसाइल भेजे। उनमें से आधे तो फुस्स हो गए और आधे मार गिराए गए। भारतीय सेना ने न केवल पाकिस्तान, बल्कि तुर्की और चीन का भी घंमड तोड़ दिया, जिनके दिए हथियारों के बल पर पाकिस्तान उछल रहा था। मगर वह भी कबाड़ साबित हुई। दूसरी ओर भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्तान के लगभग सभी एयरबेस को निशाना बनाकर अपना लोहा मनवा लिया। – शक्ति सिंह चौहान, जोधपुर
जंग टलती रहे तो बेहतर है
भारत-पाकिस्तान के युद्ध के बीच सीजफायर सुकून का कार्य है। सीमावर्ती जिलों में युद्ध के दौरान मिसाइल एवं ड्रोन अटैक से आमजन की सांसें थम गई थी। क्योंकि युद्ध कभी सुखद समाचार लेकर नहीं आता है जितना हो सके युद्ध को टालना चाहिए। सीजफायर की सूचना जैसे गर्मी में बारिश की बूंदों की तरह सुकून का काम किया। – महेन्द्र कुमार बोस, बाड़मेर
युद्ध अच्छी बात नहीं
पहलगाम हमले के जवाबी कार्रवाई के रूप में भारत द्वारा जवाब देना उचित और सराहनीय कदम ही कहा जा सकता है। युद्ध कोई अच्छी बात नहीं है इससे दोनों देशों का नुकसान ही होना था। परंतु भारतीयों को पीओके न हासिल कर पाना हमेशा मलाल ही रहेगा। – आशुतोष मोदी, कोलकाता
सीजफायर का फैसला सही
हम भारतीय शांति प्रिय हैं, परन्तु पहलगाम हमले का जवाब देना जरूरी था। इसे हमारी सेना ने सही तरीके से अंजाम दिया और आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया, जो की अति आवश्यक था। हमारी सेना ने बहुत समझदारी से फैसले लिए हैं। सीजफायर का फैसला भी सही है, जिसके लिए पूरा भारत उनकी सराहना और उन पर गर्व करता है। – अंजलि सुन्द्रियाल, उत्तराखंड

Hindi News / Opinion / आपकी बात : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सीजफायर के फैसले को आप किस नज़रिए से देखते हैं?

ट्रेंडिंग वीडियो