पाकिस्तान द्वारा पहलगाम हमला का भारत ने, जो जवाब दिया, वह काबिले तारीफ है जिस तरह से ड्रोन हमले को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान मे ही तबाह किया उससे कई देशों को सबक भी मिला और देश के लोगों को इस पर गर्व है। हम सैनिको के साहस और शौर्य को सलाम करते हैं। – आलोक कुमार जैन, जबलपुर
भारत की सशस्त्र सेनाएं हर दृष्टिकोण से मजबूत है। आज हमारे देश की सुरक्षा हमारे सैनिकों की बहादुरी साहस वीरता और समर्पण के कारण ही संभव है। पूरे देशवासियों को नाज है हमारी सेना पर और उनके परिवार पर, जिन्होंने अपने प्रियजनों को देश की सेवा के लिए भेजा है। हमारे दिलों में उन सभी के लिए अथाह सम्मान है। – शालिनी ओझा बीकानेर
ऑपरेशन सिंदूर हमारी तीनों सेनाओं के तालमेल, सूझ बूझ और सटीक निशाने का कमाल है। हर भारतीय नागरिक को अपने सैनिकों पर गर्व होकर उनकी हर सांस सैनिकों और उनके परिवार के साथ है। जय भारत। – उद्धव जोशी, उज्जैन
मां भारती के वीर सपूतों पर गर्व है। एक सैनिक का हौसला पूरे देश की ताकत होता है। हम सभी नागरिक एक स्वर में इस आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई मे आपके साथ है। -पुनीत वैष्णव, अजमेर