South West Monsoon: गर्मी के मौसम के साथ अब देश में दक्षिण पश्चिमी मानसून की हलचल शुरू हो गई है। नई दिल्ली स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने इस बार केरल तट पर मानसून की दस्तक तय समय से 5 दिन पूर्व होने की घोषणा की है। मौसम केंद्र ने इस बार देश में अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान भी जताया है। दूसरी तरफ राजस्थान में अगले दो तीन दिन में फिर से हीटवेव का दौर शुरू होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है।
सामान्यतया दक्षिण पश्चिमी मानसून केरल तट पर एक जून को पहुंचता है। लेकिन इस बार मानसून केरल तट पर तय समय से पहले टकराने की घोषणा मौसम विभाग ने की है। माना जा रहा है कि केरल तट के बाद फेवरेबल कंडीशन सही होने पर देश के अन्य राज्यों में भी 8 जुलाई तक या उससे पहले मानसून की एंट्री संभव है।
राजस्थान में पिछले 4 साल में मानसून की एंट्री
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून केरल से शुरू होकर 8 जुलाई तक पूरे देश में पहुंच जाता है। राजस्थान में ज्यादार 20 जून के बाद ही मानसून आता है, लेकिन इस बार राजस्थान में कुछ दिन पहले मानसून दस्तक दे सकता है। पिछले 4 सालों की बात करें तो साल 2020 में 24 जून को मानसून ने राजस्थान में एट्री की। वहीं 2021 में 18 जून, साल 2022 में 30 जून, साल 2023 में 25 जून और साल 2024 में भी 25 जून को मानसून की एंट्री हुई।
देश में 105 प्रतिशत बारिश का अनुमान
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम. रविचंद्रन ने बताया कि भारत में इस साल चार सामान्य से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है। इस दौरान 105 प्रतिशत बारिश हो सकती है, जो औसत बारिश 87 सेंटीमीटर से ज्यादा है। मौसम विभाग ने अप्रैल में 2025 के मानसून सीजन के दौरान अल नीनो की संभावना से इस बार इनकार किया है। यानी इस साल सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। 2023 में अल नीनो सक्रिय था, जिसके कारण मानसून सीजन में सामान्य से 6 फीसदी कम बारिश हुई थी।
राजस्थान में 13 मई से चढ़ेगा पारा
मौसम विभाग जयपुर केंद्र के निदेशक डॉ राधेश्याम शर्मा के अनुसार राजस्थान में अगले एक दो दिन और बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। उसके बाद दक्षिण पश्चिमी इलाकों समेत कई शहरों में हीटवेव का दौर शुरू हो जाएगा। मई के दूसरे पखवाड़े में प्रदेश में दिन का तापमान 43 से 46 डिग्री सेल्सियस तक रहने की आशंका है। राजस्थान में जून माह के अंत तक ही मानसून की एंट्री होने का पूर्वानुमान है।
यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/sawai-madhopur-news/entry-of-devotees-banned-on-trinetra-ganesh-mandir-road-decision-taken-after-the-death-of-ranger-in-tiger-attack-19591049" target="_blank" rel="noreferrer noopener">त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर भक्तों की एंट्री बैन, टाइगर के हमले में रेंजर की मौत के बाद लिया फैसला
Hindi News / Jaipur / केरल तट पर 5 दिन पहले टकराएगा दक्षिण पश्चिमी मानसून, जानें राजस्थान में कब पहुंचेगा मानसून