scriptवरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025: पति पात्र, पत्नी उम्र में पीछे तो आवेदन हो रहा अस्वीकार, तकनीकी खामी बन रही बाधा | Senior Citizen Teerth Yatra Scheme 2025 Online Application & Eligibility Error In Age Restrications | Patrika News
जयपुर

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025: पति पात्र, पत्नी उम्र में पीछे तो आवेदन हो रहा अस्वीकार, तकनीकी खामी बन रही बाधा

Senior Citizen Teerth Yatra Scheme 2025: महिलाओं के नाम से बने जनाधार में पत्नी की आयु कम होने पर आवेदन पोर्टल इसे अस्वीकार कर रहा है। सरकार की ओर से इस वर्ष 56 हजार वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन और हवाई जहाज से प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाने की योजना है।

जयपुरJul 25, 2025 / 03:03 pm

Santosh Trivedi

तीर्थ यात्रा की फोटो: पत्रिका

हर्षित जैन

देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 में आवेदन के लिए बने पोर्टल मे तकनीकी खामी के कारण कई पात्र बुजुर्ग तीर्थ यात्री यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। यात्रा के लिए योजना में निर्धारित 60 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित है। आवेदन के नियमानुसार जीवन साथी की आयु 60 वर्ष से कम होने पर भी सहायक के रूप में यात्रा करने को नियम है। महिलाओं के नाम से बने जनाधार में पत्नी की आयु कम होने पर आवेदन पोर्टल इसे अस्वीकार कर रहा है। सरकार की ओर से इस वर्ष 56 हजार वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन और हवाई जहाज से प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाने की योजना है। पोर्टल की तकनीकी खामी कई दंपत्तियों को यात्रा से वंचित कर रही है।

संबंधित खबरें

तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन के लिए बने विभाग के आधिकारिक पोर्टल मे तकनीकी खामी के कारण कई लोग आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। समीक्षा कर संशोधन करवाया जाएगा।

  • जोराराम कुमावत, देवस्थान विभाग मंत्री

केस-1 : अटक गया आवेदन

किशनगढ़ निवासी 61 वर्षीय विजय सिंह राठौड़ ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के दौरान उन्होंने वेबसाइट पर जनआधार नंबर डाला। पत्नी की उम्र कम होने से पोर्टल में आगे की कार्रवाई नहीं हुई।

केस-2 : अगले वर्ष होंगे पात्र

फागी निवासी 62 वर्षीय रामफूल शर्मा ने बताया कि पत्नी की आयु 59 साल दस माह है। सरकारी मानकों में पत्नी की उम्र कम होने से ऑनलाइन आवेदन पूरा नहीं हो पाया। अगले वर्ष आवेदन करना होगा।

Hindi News / Jaipur / वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025: पति पात्र, पत्नी उम्र में पीछे तो आवेदन हो रहा अस्वीकार, तकनीकी खामी बन रही बाधा

ट्रेंडिंग वीडियो