scriptजयपुर में नामी होटल मालिक को फिर मिली धमकी, गैंगस्टर्स ने कनाडा से निर्देश पर नीमराना में की ताबड़तोड़ फायरिंग | Renowned Jaipur Hotelier Threatened Again Security Tightened After Gangsters Fired 32 Rounds in Neemrana | Patrika News
जयपुर

जयपुर में नामी होटल मालिक को फिर मिली धमकी, गैंगस्टर्स ने कनाडा से निर्देश पर नीमराना में की ताबड़तोड़ फायरिंग

राजधानी जयपुर के अजमेर रोड स्थित होटल पर गैंगस्टर खतरे के चलते सुरक्षा बढ़ाई गई। होटल मालिक के आवास पर भी निगरानी, गैंगस्टर कौशल चौधरी और बंबीहा गैंग के गुर्गों पर नजर रखी जा रही है।

जयपुरJul 22, 2025 / 07:03 am

Arvind Rao

Renowned Jaipur Hotelier Threatened Again Security

Jaipur Hotelier Threatened Again (Patrika Photo)

…मुकेश शर्मा
जयपुर:
हरियाणा-पंजाब के बदमाशों का राजस्थान के रसूखदारों और व्यापारियों को धमकी देने का मामला थम नहीं रहा। एक निजी होटल के मालिक को पहले से रंगदारी के लिए धमकी मिल रही है। इस बार गैंगस्टर्स ने होटल की पंजाब-हरियाणा ब्रांच को धमकी दी है।

जयपुर में पुलिस ने अजमेर रोड स्थित दोनों होटल की सुरक्षा बढ़ा दी है। यहां होटल के बाहर पीसीआर और सादावर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। ताकि गैंगस्टर्स के गुर्गों पर नजर रखी जा सके। इसके साथ होटल मालिक के सोडाला क्षेत्र में स्थित आवास की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। ताकि राजधानी में हरियाणा की बंबीहा व कौशल चौधरी गैंग के गुर्गों पर नजर रखी जा सके।

इसके अलावा क्राइम ब्रांच गैंगस्टर्स के गुर्गों की जानकारी जुटा रही है। गौरतलब है कि राजस्थान के नीमराना में होटल की ब्रांच पर रंगदारी के लिए गैंगस्टर्स ने अंधाधुंध 32 राउंड फायरिंग करवाई थी।

इसके बाद गैंग के छोटे गुर्गे पकड़ में आए, लेकिन धमकी देने के मामले में गैंगस्टर कौशल चौधरी नहीं पकड़ा जा सका। इसके बाद राजस्थान में होटल की सभी ब्रांचों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, लेकिन बाद में होटल के बाहर से सुरक्षा हटा ली गई थी।


‘होटल चलाना है तो 5 करोड़ रुपए दो’


नेशनल हाइवे पर नीमराना क्षेत्र में गत वर्ष मोहलड़िया के पास होटल में रंगदारी के लिए घुसे बदमाशों में से एक के पास कार्बाइन थी। इस बदमाश ने ही अंधाधुंध फायरिंग की। होटल में घुसे बदमाशों ने काउंटर पर कर्मचारी को पर्ची थमाई, जिस पर पांच करोड़ की रंगदारी देने की धमकी लिखी थी।

होटल में की गई फायरिंग में गोलियां काउंटर, ग्लास व दीवारों पर लगीं। दोनों शूटर मोटर साइकिल से आए थे। धमकी के लिए जो पर्ची थमाई थी, उस पर कौशल गैंग लिखा था। हालांकि, कौशल चौधरी अभी तक नहीं पकड़ा जा सका।


कनाडा से दिए थे फायरिंग के निर्देश


राजस्थान के नीमराना में होटल पर फायरिंग के मामले की जांच एनआईए भी कर रही है। एनआईए की जांच में सामने आया था कि कनाडा से खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला ने फायरिंग की साजिश रची थी और बंबीहा व कौशल गैंग से फायरिंग करवाई थी। बंबीहा व कौशल गैंग पहले एक साथ काम करती थी।


फिरौती के लिए फायरिंग करने वाले गैंगस्टर को भेजा जेल


श्रीगंगानगर जिले में कॉलोनाइजर पर फायरिंग कर फरार हुए 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश राहुल कुमार (निवासी महेंद्रगढ़, हरियाणा) को सीकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को उद्योग नगर थाना पुलिस ने आरोपी को देशी कट्टे सहित पकड़ने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

थानाधिकारी मनोज कुमार के अनुसार, करीब एक माह पूर्व श्रीगंगानगर के कॉलोनाइजर आशीष गुप्ता से बदमाश ने फोन पर फिरौती मांगी थी। मना करने पर फायरिंग कर दी और फरार हो गया। घटना के बाद श्रीगंगानगर पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी रोहित गोदारा गैंग का शूटर है। श्रीगंगानगर में 17 जून को हुई फायरिंग इसी गैंग की योजना थी।


हरियाणा से शूटर बुलवाकर फायरिंग करवाई


जांच में सामने आया कि कॉलोनाइजर ने एक भूमि का एग्रीमेंट किया था, जिसे निरस्त कराने के लिए बदमाशों का सहारा लिया गया। डराने के लिए हरियाणा से शूटर बुलवाकर फायरिंग करवाई गई थी। रविवार शाम को सीकर की डीएसटी और उद्योग नगर थाना पुलिस को पिपराली रोड पर आरोपी की मौजूदगी की सूचना मिली थी।

घेराबंदी कर आरोपी को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया। सीकर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, वहीं श्रीगंगानगर कोतवाली पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जाएगी। इस मामले में चूरू जिले के प्रवीण जोड़ी उर्फ कमांडो और महीपाल सिंह से भी पूछताछ की गई है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में नामी होटल मालिक को फिर मिली धमकी, गैंगस्टर्स ने कनाडा से निर्देश पर नीमराना में की ताबड़तोड़ फायरिंग

ट्रेंडिंग वीडियो