वीडियो बयान दर्ज
पुलिस ने बताया कि उदयपुर हाईवे पर मोरस पुलिस चौकी के कांस्टेबल गजेंद्र सिंह राठौड़ को सांभरधरा के दुकानदार राजू गरासिया ने इस घटना की सूचना दी। जिस पर थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत ने गंभीर घायल युवती को पिण्डवाडा सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया। बाद में पुलिस ने उसके वीडियो बयान दर्ज किए।इनका कहना है
घायल युवती के वीडियो रिकॉर्डिंग बयान दर्ज किए हैं। जिसमें उसने बताया कि उसकी हत्या करने की साजिश से उसका प्रेमी नितिन रावल सूरत से एक गाड़ी में लेकर आया और यहां चाकू से हमला कर हत्या करने का प्रयास किया है। उसने घायल अवस्था में मुश्किल से भाग कर जान बचाई। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम गठित कर दी। जल्द ही इस मामले में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।भवानी सिंह राजावत, पुलिस थाना अधिकारी पिण्डवाड़ा