राजस्थान मौसम अपडेट: सवाईमाधोपुर में 9 इंच से अधिक बारिश, नदी-नाले उफान पर, फिर भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश का दौर जारी है। बुधवार को राज्य के बारां, कोटा, जयपुर, दौसा, निवाई में मंगलवार देर रात से भारी बारिश का दौर चला तो बुधवार सुबह तक चला।
जयपुर। राजस्थान के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश का दौर जारी है। बुधवार को राज्य के बारां, कोटा, जयपुर, दौसा, निवाई में मंगलवार देर रात से भारी बारिश का दौर चला तो बुधवार सुबह तक चला। भारी बारिश से शहर में पानी-पानी हो गया। ग्रामीण इलाके जलमग्न हो गए। नदी-नाले उफान पर आ गए। हाइवे पर रास्ते अवरूद्ध हो गए। राज्य में सर्वाधिक बारिश सवाईमाधोपुर में हुई। सवाईमाधोपुर में मौसम केन्द्र ने बुधवार को बारिश का रेड अलर्ट जारी किया। यहां मानसरोवर में 230, भाडोती में 228, खंदार में 200, मलारना डूंगर में 218 और सवाईमाधोपुर शहर में 213 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
मौसम केन्द्र के अनुसार उत्तर प्रदेश और एमपी और पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके असर से भारी बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को भी अजमेर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इसी प्रकार राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में एक अगस्त से भारी बारिश से राहत मिलने की संभावना है। हालांकि शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में एक अगस्त को भी कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। दो अगस्त से अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने व कुछ भागों में केवल हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।
सवाईमाधोपुर कई जगह संपर्क कटा
सवाईमाधोपुर जिले के खंडार क्षेत्र में चंबल नदी में पानी की तेज आवक से बोदल पुलिया टूट गई। इससे खंडार का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया। वहीं बनास नदी की रपट पर पानी आने से मलारना स्टेशन से सवाईमाधोपुर, सपोटरा से सवाईमाधोपुर का मार्ग भी बंद रहा। इधर मोरेल नदी का जलस्तर बढ़ने पर भाड़ौती-मथुरा मेगा हाईवे को बेरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया। इससे गंगापुरसिटी का जिला मुख्यालय से सम्पर्क कट गया। वहीं भारी बारिश के कारण जलभराव क्षेत्रों में फंसे 95 लोगों वे 49 मवेशियों को सुरक्षित निकाला गया।
जयपुर-कोटा रेल मार्ग सबसे अधिक प्रभावित
कोटा, दिल्ली, अजमेर और जोधपुर से जयपुर आने-जाने वाली करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें लेट रहीं। कई ट्रेनें 2 से पौने 7 घंटे तक की देरी से चलीं। कोटा रूट की स्थिति सबसे खराब रही, जहां कई जगह रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। इधर, लिंक रैक की कमी के कारण जयपुर से भी जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट, अजमेर से अजमेर-जबलपुर ट्रेन डेढ़-डेढ़ घंटे की देरी से रवाना हुई।
Hindi News / Jaipur / राजस्थान मौसम अपडेट: सवाईमाधोपुर में 9 इंच से अधिक बारिश, नदी-नाले उफान पर, फिर भारी बारिश का अलर्ट