मौसम विज्ञानियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसका असर पिछले 24 घंटों में देखने को मिला। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में भीषण बारिश दर्ज की गई। रामगंज मंडी, कोटा में सर्वाधिक 242 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
🔷 28-29 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में भारी, अति भारी और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की प्रबल संभावना है। 🔷 30-31 जुलाई को भरतपुर, जयपुर व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा, जबकि बीकानेर में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
🔷 1 अगस्त को बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर के कुछ क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। 🔷 2 अगस्त के बाद, प्रदेश में बारिश की तीव्रता में कुछ कमी आ सकती है, हालांकि कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं।