scriptWeather Update : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान के इन 18 जिलों में आज होगी बारिश | Rajasthan Weather Update Meteorological Department Prediction Today Rajasthan these 18 districts Rain IMD | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान के इन 18 जिलों में आज होगी बारिश

Weather Update : मौसम विभाग का Prediction है कि आज 9 मई को राजस्थान के इन 18 जिलों में बारिश होने की संभावना है। जानें 10-11-12 मई को राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा।

जयपुरMay 09, 2025 / 09:43 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Weather Update Meteorological Department Prediction Today Rajasthan these 18 districts Rain IMD
Weather Update : राजस्थान में अभी मौसम खुशनुमा है। मौसम विभाग का Prediction है कि आज 9 मई को राजस्थान इन 18 जिलों में बारिश होने की संभावना है। जिन जिलों के लिए IMD Prediction आया है, उनमें अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, पाली, सिरोही, जालौर, जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर शामिल है। इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। जानें 10-11-12 मई को राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा।

राजस्थान में गुरुवार को पूरे दिन आंधी-बारिश का दौर चला

राजस्थान में गुरुवार को पूरे दिन आंधी-बारिश का दौर चला। जिलों में सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। दोपहर बाद जयपुर, अलवर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा और दौसा सहित अन्य जिलों में बारिश हुई। जयपुर और टोंक में बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे।

बारिश के बाद कई शहरों के तापमान में आई गिरावट

अजमेर में 10, चित्तौडगढ़ में 6, डबोक में 19, माउंट आबू में 13 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सीकर, कोटा, उदयपुर समेत कई शहरों में बादल छाए रहे। बारिश के बाद कई शहरों के तापमान में गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में इस साल मानसून रहेगा मेहरबान, केर-खेजड़ी और टिटहरी के अंडे दे रहे अच्छी बारिश के शुभ संकेत!

कुछ जिलों में रेड अलर्ट तो कुछ जिलों येलो अलर्ट था

मौसम केन्द्र के अनुसार गुरुवार को दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सीकर में रेड अलर्ट रहा। इसके अलावा झुंझुनूं, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, राजसमंद, पाली, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में हल्की बारिश का येलो अलर्ट रहा।

मौसम केन्द्र अपडेट, 12 मई तक आंधी बारिश का दौर रहेगा जारी

बारिश के बाद दिन के तापमान में भारी गिरावट आई। शहरों में दिन का पारा सामान्य से नौ डिग्री तक कम हो गया। प्रदेश के सभी जिले 40 डिग्री सेे कम दर्ज हुए। मौसम केन्द्र के अनुसार 12 मई तक आंधी बारिश का दौर जारी रहेगा।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान के इन 18 जिलों में आज होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो