scriptप्यार में बदली दोस्ती और फिर BF ने किया GF का रेप, मिलने के बहाने आया था घर | Jaipur Rape, False Marriage Promise And Threat Case From 21 Year Old GF Rape By BF | Patrika News
जयपुर

प्यार में बदली दोस्ती और फिर BF ने किया GF का रेप, मिलने के बहाने आया था घर

Rape And Threat Case: मिलने के बहाने युवक घर आ गया और अकेला देखकर जबरदस्ती करने लगा। युवती ने विरोध किया, तो उसने शादी का वादा किया और चला गया।

जयपुरMay 09, 2025 / 03:07 pm

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur Rape Case: राजस्थान के जयपुर जिले से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसमें बॉयफ्रेंड ने ही अपनी गर्लफ्रेंड से दुष्कर्म किया और विरोध करने पर झूठा शादी का वादा किया।

दरअसल, जयपुर के मालवीय नगर थाने से यह मामला सामने आया है। मालवीय नगर इलाके में रहने वाली 21 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि कुछ समय पहले उसकी एक युवक से मुलाकात हुई थी। लंबे समय तक बातचीत के बाद दोनों दोस्त बन गए। दोनों ने मिलना-जुलना शुरू किया और रिलेशन में आ गए।
युवती का आरोप है कि मिलने के बहाने युवक घर आ गया और अकेला देखकर जबरदस्ती करने लगा। युवती ने विरोध किया, तो उसने शादी का वादा किया और चला गया। कुछ समय बाद जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो वह उसे जान से मारने की धमकी देने लगा।
जिसके बाद युवती ने शादी का झांसा देकर देहशोषण का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

रात को युवक के साथ पार्क में घूम रही थी, सुबह अर्द्धनग्न हालत में मिला 2 बच्चों की मां का शव

यह भी पढ़ें

जैसलमेर में सैलानी बन आ रहे पोर्न कलाकार, कार में बैठी नग्न युवती ने 70 साल के बुजुर्ग को फंसाया; फिर किया गंदा काम

Hindi News / Jaipur / प्यार में बदली दोस्ती और फिर BF ने किया GF का रेप, मिलने के बहाने आया था घर

ट्रेंडिंग वीडियो