scriptEducation News: राजस्थान के सभी सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल पूर्ववत संचालित होंगे, सरकार का बड़ा फैसला | All government English medium schools in Rajasthan will operate as before, a big decision of the government | Patrika News
जयपुर

Education News: राजस्थान के सभी सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल पूर्ववत संचालित होंगे, सरकार का बड़ा फैसला

English medium schools: सत्र 2025-26 में महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल यथावत – छात्राओं की सुविधा पर विशेष ध्यान,
मंत्रिमंडलीय समिति का निर्णय – सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर जोर।

जयपुरMay 09, 2025 / 08:33 pm

rajesh dixit

madan dilawar

madan dilawar

Mahatma Gandhi schools: जयपुर। राज्य सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए महत्त्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रदेश के सभी महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों को पूर्ववत संचालित करने का निर्णय लिया है। मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में इस पर गहन विचार-विमर्श के बाद यह फैसला किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी पसंद के अध्ययन माध्यम का अवसर प्रदान करना है।

संबंधित खबरें

समिति ने नई शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप यह भी स्पष्ट किया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया यथावत जारी रहेगी। बैठक में विशेष रूप से उन विद्यालयों का विश्लेषण करने के निर्देश दिए गए जहाँ अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरण के बाद नामांकन में गिरावट देखी गई है।

यह भी पढ़ें

Exams Postponed: कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स में आगामी आदेश तक अवकाश घोषित, विश्वविद्यालय की समस्त परीक्षाएं स्थगित

छात्राओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिससे उनकी शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आए। साथ ही, आगामी सत्र में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान के अंतर्गत ‘मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान’ मिशन को गति दी जाएगी ताकि अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ा जा सके और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए।

Hindi News / Jaipur / Education News: राजस्थान के सभी सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल पूर्ववत संचालित होंगे, सरकार का बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो