प्रवेश प्रक्रिया लेकर शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल
प्रवेश प्रक्रिया लेकर शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। इस सीजन में सभी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का सेशन भी एक जुलाई से ही प्रारंभ किया जाएगा। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में आवेदन के लिए सभी स्कूल अपने स्तर पर विज्ञप्ति जारी करेंगे। इसके बाद 7 मई से 15 जून तक आवेदन किया जा सकेगा। इन आवेदनों के आधार पर 16 जून को राज्य के सभी स्कूल अपने नोटिस बोर्ड पर ये सूची जारी करेंगे कि किस क्लास में कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं और कितनी सीट रिक्त हैं।सेक्शन किए निर्धारित
कक्षा एक से 5 तक 30 विद्यार्थी प्रति सेक्शन, कक्षा 6 से 8 में 35 विद्यार्थी, कक्षा 9 से 12 में 60 विद्यार्थी प्रति सेक्शन निर्धारित होंगे। साथ ही वर्तमान में जिन अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कक्षा एक से 10 तक अंग्रेजी माध्यम संचालित है, जबकि कक्षा 11 पहली बार संचालित की जानी है, उन विद्यालयों में संकाय स्वीकृति उपरांत प्रवेश प्रक्रिया के लिए बाद में अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे। इसके अलावा शिक्षा सत्र 2025-26 में कक्षा 6,7,8,10 तथा कक्षा 12 में पूर्व में अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्रवेश के उपरांत शेष रही सीटों पर ही प्रवेश दिया जाएगा।राजस्थान के 40 स्कूलों के नाम बदल दिए, शिक्षा विभाग ने उठाया बड़ा कदम, जानें क्यों?
प्री प्राइमरी में नर्सरी से होंगे एडमिशन
हर बार की तरह इस बार भी स्कूल की प्रथम क्लास में सभी सीट पर एडमिशन होंगे, जबकि शेष क्लासेज में रिक्त सीटों पर ही एडमिशन होगा। प्री प्राइमरी स्कूल में नर्सरी से ही एडमिशन शुरू होंगे जो स्कूल पहली क्लास से शुरू हैं, वहां पहली क्लास की सभी सीटों पर एडमिशन होगा। एडमिशन की सारी प्रक्रया ऑनलाइन होगी।7 मई से आवेदन करें अभिभावक
महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में प्रवेश के लिए अभिभावक 7 मई से आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित गाइड लाइन संस्था प्रधानों को भेज दी गई है।डॉ. मनीषा शर्मा, एडीईओ दौसा