NSUI Protest in Jaipur: जयपुर के शहीद स्मारक पर मंगलवार को NSUI ने राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर एक विशाल प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, विधायक ललित यादव, मुकेश भाकर, अभिमन्यु पूनिया, मनीष यादव, पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और विधायक शामिल हुए।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन और हल्के बल का प्रयोग किया। इस दौरान सचिन पायलट भी पानी की बौछारों की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि NSUI के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष का फोन गायब
प्रदर्शन के दौरान एक हैरान करने वाली घटना सामने आई जब NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी का मोबाइल फोन गायब हो गया। इसकी जानकारी मंच से घोषणा करके दी गई, जिससे कार्यकर्ताओं में हलचल मच गई। प्रदर्शन में शामिल विधायकों और नेताओं ने सरकार पर छात्रसंघ चुनाव न कराने का आरोप लगाते हुए आलोचना की।
पायलट ने सरकरा को जमकर घेरा
सचिन पायलट ने अपने संबोधन में बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पता नहीं कौन मुख्यमंत्री को सलाह दे रहा है कि चुनाव न कराए जाएं। ग्रामीण इलाकों में विकास ठप हो चुका है। यह सरकार केवल सत्ता का सुख भोगना चाहती है और कोई भी चुनाव आयोजित नहीं करना चाहती।
पायलट ने सवाल उठाया कि अगर सरकार छात्रसंघ चुनाव नहीं करा रही है, तो कम से कम इसका कारण तो स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार केवल धार्मिक ध्रुवीकरण के जरिए वोट हासिल करना जानती है, लेकिन युवाओं और छात्रों के हितों की अनदेखी कर रही है।
यहां देखें वीडियो-
विधायकों ने भी उठाई चुनाव की मांग
वहीं, प्रदर्शन में शामिल विधायक अभिमन्यु पूनिया ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर किसी भी छात्र पर मुकदमा दर्ज किया गया, तो कांग्रेस इसका करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि हम हर कीमत पर छात्रसंघ चुनाव बहाल कराएंगे। वहीं, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने जोर देकर कहा कि छात्रसंघ चुनाव युवाओं के लिए बेहद जरूरी हैं, क्योंकि ये मंच उन्हें नेतृत्व और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेने का अवसर देता है। भाकर ने आगामी दिनों में भी इसी तरह के विरोध प्रदर्शन जारी रखने की बात कही।
शाहपुरा विधायक और राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष मनीष यादव ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि छात्रों को डरने की जरूरत नहीं है। सचिन पायलट देश के युवाओं की आवाज हैं और हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे। उन्होंने छात्रों से एकजुट रहकर अपनी मांगों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया।
NSUI अध्यक्ष के खिलाफ ही प्रदर्शन
हालांकि, इस प्रदर्शन के बीच एक और मुद्दा चर्चा में आया। NSUI के ही कुछ कार्यकर्ताओं ने संगठन के प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं ने जयपुर में प्रदेश कांग्रेस दफ्तर के बाहर धरना देते हुए NSUI और यूथ कांग्रेस पर अल्पसंख्यकों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व न देने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि कई जिलाध्यक्षों का चयन विवादास्पद रहा है और उनका पुराना इतिहास संदिग्ध है। इस धरने ने संगठन के भीतर आंतरिक मतभेदों को उजागर किया।
Hindi News / Jaipur / Rajasthan: छात्रसंघ चुनावों को लेकर NSUI का प्रदर्शन, सचिन पायलट पर चला वॉटर कैनन; राष्ट्रीय अध्यक्ष का फोन गायब