scriptMahi Dem: खुशखबरी, माही डैम को जवाई बांध से जोड़ने वाला 7 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट जल्द होगा साकार | Mahi Dam: Good news: The Rs 7,000 crore project connecting Mahi Dam to Jawai Dam will soon be realised | Patrika News
जयपुर

Mahi Dem: खुशखबरी, माही डैम को जवाई बांध से जोड़ने वाला 7 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट जल्द होगा साकार

Mahi Dam Project: इस परियोजना के पूरा होने पर उदयपुर, सिरोही, पाली और जोधपुर जिलों में पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान होगा। साथ ही, 16 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा मिलेगी, जिससे किसानों को भी बड़ा लाभ होगा।

जयपुरAug 07, 2025 / 10:53 am

rajesh dixit

Mahi Dam
Rajasthan Water Crisis: जयपुर। राजस्थान के पाली, जालोर, सिरोही और बाड़मेर जिलों में पेयजल संकट का स्थायी समाधान करने के लिए माही डैम को जवाई बांध से जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी परियोजना अब धरातल पर उतरने को तैयार है। इस मेगा प्रोजेक्ट को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत के बीच जयपुर में एक अहम बैठक हुई। बैठक में 7 हजार करोड़ रुपए की इस परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने पर चर्चा हुई।
कुमावत ने बताया कि मुख्यमंत्री शर्मा ने बजट वर्ष 2024-25 में माही और सोम नदी के मानसून अवधि के अधिशेष जल को जयसमंद बांध सहित अन्य बांधों के माध्यम से जवाई बांध तक लाने की घोषणा की थी। इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। जल संसाधन विभाग, जयपुर के मुख्य अभियंता कार्यालय ने डीपीआर तैयार करने के लिए 15.60 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
अधिशासी अभियंता, जल संसाधन खंड सलूंबर ने वाप्कोस लिमिटेड को कार्यादेश जारी किए हैं, और वाप्कोस द्वारा प्रस्तुत इन्सपेक्शन रिपोर्ट को विभाग ने अनुमोदित कर लिया है। कुमावत ने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने पर उदयपुर, सिरोही, पाली और जोधपुर जिलों में पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान होगा। साथ ही, 16 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा मिलेगी, जिससे किसानों को भी बड़ा लाभ होगा। यह परियोजना राजस्थान के लिए जल संकट के समाधान में मील का पत्थर साबित होगी।

Hindi News / Jaipur / Mahi Dem: खुशखबरी, माही डैम को जवाई बांध से जोड़ने वाला 7 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट जल्द होगा साकार

ट्रेंडिंग वीडियो