scriptBJP में क्यों अलग-थलग पड़े बालमुकुंद आचार्य? मदन राठौड़ ने लगाई फटकार; वीडियो जारी कर मांगी माफी | jaipur poster controversy after BJP MLA Balmukund Acharya apologised madan rathore call to mla | Patrika News
जयपुर

BJP में क्यों अलग-थलग पड़े बालमुकुंद आचार्य? मदन राठौड़ ने लगाई फटकार; वीडियो जारी कर मांगी माफी

राजधानी जयपुर में जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर पोस्टर लगाने को लेकर विवाद खड़े होने के बाद विधायक बालमुकुंद आचार्य ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर जनता से माफी मांगी है।

जयपुरApr 26, 2025 / 07:46 pm

Lokendra Sainger

madan rathore and balmukund aachrya

madan rathore and balmukund aachrya

राजधानी जयपुर में जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर पोस्टर लगाने को लेकर विवाद खड़े होने के बाद विधायक बालमुकुंद आचार्य बैकफुट पर आ गए है। उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी मांगने का वीडियो जारी करते हुए कहा कि ‘पोस्टर लगाने और बोलने से अगर किसी को दुख पहुंचा है तो उसके लिए खेद प्रकट करता हूं। मेरा किसी भी समुदाय या धर्म को आहत करना उद्देश्य नहीं था। इस समय हम सबको साथ रहना है।’
पहलगाम आतंकी घटना के बाद राज्य सरकार प्रदेशभर में सबको साथ लेकर चल रही है। ऐसे में विधायक बालमुकुंदचार्य अलग-थलग पड़ गए हैं। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने विधायक बालमुकुंदचार्य को फोन कर फटकार लगाई है। राठौड़ ने विधायक से कहा कि यह समय सबको साथ लेकर चलने का है। जिसके बाद बालमुकुंदाचार्य ने आश्वस्त किया कि ऐसा वापस नहीं होगा।
गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ लिखे पोस्टर चिपकाए और उन पर पैर भी रखा। जिससे वहां मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया। जिसके बाद विधायक के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
विधायक बालमुकुंद आचार्य ने सोशल मीडिया पर माफी का वीडियो पोस्ट कर कहा कि ‘मेरे पोस्टर लगाने से किसी को दुख पहुंचा है तो खेद प्रकट करता हूं। इस समय हम सबको एक रहना है और पीएम मोदी के फैसले के साथ रहना है। पाकिस्तान और आतंकवादियों को जवाब देना है। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी ने कहा है कि जयपुर बंद करें, बाजार बंद करें। किसी को कुछ बंद करने की जरुरत नहीं है। आपके, मेरे व्यापार बंद करने से किसको फायदा होगा। इससे सरकार और व्यापार को नुकसान होगा। हम जयपुर बंद नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें

‘बालमुकुंदाचार्य ने मस्जिद की सीढ़ियों पर लातें मारी!’ भड़के MLA रफीक खान, PM मोदी से की शिकायत

‘खेद प्रकट करता हूं’- MLA बालमुकुंद

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की साजिश थी, देश का माहौल खराब करने की। उन्होंने जाति, धर्म पूछकर ऐसा किया। वह चाहते है कि किसी भी तरह माहौल खराब हो, आतंकवादियों की षड्यंत्र रचने की साजिश थी। आपको उसे समझना है, आप सबको एक आवाज बुलंद करके, एक आवाज में आतंकवाद के खिलाफ बोलना है। किसी जाति, धर्म और वर्ग को आहत करने का मेरा कोई उद्देश्य नहीं था। अगर किसी को दुख पहुंचा है तो उसके लिए खेद प्रकट करता हूं।

क्या है पूरा मामला?

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को जौहरी बाजार क्षेत्र में विधायक बालमुकुंदाचार्य और उनके समर्थकों ने प्रदर्शन किया। आरोप है कि इस दौरान विधायक ने जामा मस्जिद के बाहर और सीढ़ियों पर पोस्टर लगाए और नारेबाजी की। जिसके बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया। विधायक के खिलाफ पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने और सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है।

Hindi News / Jaipur / BJP में क्यों अलग-थलग पड़े बालमुकुंद आचार्य? मदन राठौड़ ने लगाई फटकार; वीडियो जारी कर मांगी माफी

ट्रेंडिंग वीडियो