scriptJaipur Crime: झांसे में न आना… नए स्कैम स्ट्रेटेजीज़ का पर्दाफाश, जानिए ठगों के ये नए पैंतरे | Jaipur Crime: 'Fired from job, no money even to eat'… don't fall into this trap, know these new tricks of thugs | Patrika News
जयपुर

Jaipur Crime: झांसे में न आना… नए स्कैम स्ट्रेटेजीज़ का पर्दाफाश, जानिए ठगों के ये नए पैंतरे

जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है, जो बुजुर्गों को ठगी का शिकार बनाता है। पुलिस ने दो सगे भाइयों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जयपुरJul 11, 2025 / 09:55 am

anand yadav

जवाहर सर्कल थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, पत्रिका फोटो

जवाहर सर्कल थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, पत्रिका फोटो

Jaipur: जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है, जो बुजुर्गों को ठगी का शिकार बनाता है। पुलिस ने दो सगे भाइयों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी जयपुर में 10 और कोटा में एक वारदात करना स्वीकार कर चुके हैं। डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दिल्ली निवासी बुच्या उर्फ धर्मा राजपूत, करण उर्फ कालू रॉय, कानोता स्थित माली की कोठी निवासी गणेश सोलंकी और उसका भाई सूरज सोलंकी शामिल हैं। सभी फिलहाल टोंक में वनस्थली के पास झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे थे।

ऐसे बनाते शिकार

एसीपी आदित्य पूनिया ने बताया कि आरोपी अपने ठगी के शिकार के रूप में अकेली बुजुर्ग महिला या पुरुष को चुनते थे। उनके पास एक ऑटो रिक्शा भी रहता था। वारदात की शुरुआत एक आरोपी के पता पूछने या मदद मांगने के बहाने बुजुर्ग से संपर्क करने से होती थी। फिर वह खुद को नौकरी से निकाले जाने की बात कहता और खाने के लिए पैसे नहीं होने की कहानी सुनाता। तभी दूसरा साथी वहां आता और पहली बार में ही उस व्यक्ति को 100-200 रुपए देता है। यह देखकर भरोसा दिलाने का माहौल बनाते हैं।
 जवाहर सर्कल पुलिस थाना, पत्रिका फोटो
इसके बाद पहला व्यक्ति कहता है कि वह मालिक के घर से एक बैग उठा लाया है, जिसमें काफी रकम है। दूसरा आरोपी बैग खोलकर झांसा देता है कि उसमें 5-6 लाख रुपए रखे हैं। फिर पहले वाला कहता है कि आप यह बैग रख लो, बदले में मुझे 40-50 हजार रुपए दे दो ताकि मैं गांव जा सकूं। इसी दौरान जालसाज के और साथी भी आ जाते हैं और बुजुर्ग व्यक्ति को विश्वास दिलाने लग जाते हैं। सभी आरोपी मिलकर बुजुर्ग से गहने उतरवा कर रख लेते और नकली नोटों से भरा बैग उन्हें सौंप कर चले जाते।
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट, पत्रिका फोटो

यहां-यहां की ठगी

मालपुरा गेट: एक सप्ताह पहले बुजुर्ग महिला से सोने के टॉप्स
चांदपोल: 16 दिन पहले महिला से चांदी की पायजेब और सोने के टॉप्स
छोटी चौपड़: 20 दिन पहले बुजुर्ग महिला से सोने की अंगूठी
सिंधी कैंप: 20 दिन पहले महिला से सोने का मंगलसूत्र और टॉप्स
जयपुर जंक्शन: 25 दिन पहले महिला से चांदी की पायजेब और कड़ा
सांगानेर पुलिया: एक माह पहले महिला से सोने के टॉप्स
ब्रह्मपुरी: दो माह पहले महिला से सोने का लॉकेट
भट्टा बस्ती: पांच माह पहले महिला से सोने की चेन
दादी का फाटक: पांच माह पहले महिला से सोने की चेन
मालपुरा गेट बस स्टैंड: एक व्यक्ति से ब्रांडेड मोबाइल

अकेले में मदद मांगने वालों से सावधान रहें

पुलिस ने कहा है कि, वरिष्ठ नागरिकों को सार्वजनिक स्थानों पर अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। कोई भी व्यक्ति अगर बातों में उलझाकर गहने उतरवाने या कीमती सामान देने की बात करे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। गिरोह के खुलासे में कांस्टेबल लोकेन्द्र की विशेष भूमिका रही।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Crime: झांसे में न आना… नए स्कैम स्ट्रेटेजीज़ का पर्दाफाश, जानिए ठगों के ये नए पैंतरे

ट्रेंडिंग वीडियो