scriptCrime News : उत्तर प्रदेश से राजस्थान तक फैला ‘अंकल गैंग’ का जाल, पुलिस की छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा | Crime News: Uncle Gang network spread from Uttar Pradesh to Rajasthan, big revelations made during police raid | Patrika News
जयपुर

Crime News : उत्तर प्रदेश से राजस्थान तक फैला ‘अंकल गैंग’ का जाल, पुलिस की छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा

Rajasthan Police: अवैध हथियार तस्करी पर करारा वार, प्रतापगढ़ पुलिस और AGTF की संयुक्त कार्रवाई रंग लाई, अंकल’ गैंग की रीढ़ टूटी, हथियार सप्लायर गुलाम हुसैन चढ़ा पुलिस के हत्थे।

जयपुरJul 12, 2025 / 02:34 pm

rajesh dixit

Rajasthan Police

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-पत्रिका)

AGTF operation: जयपुर। राजस्थान पुलिस को अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। प्रतापगढ़ पुलिस और एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की संयुक्त कार्रवाई में फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) के कुख्यात तस्कर गुलाम हुसैन को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई ‘प्रवीण उर्फ अंकल’ गैंग के हथियार तस्करी नेटवर्क पर करारा प्रहार मानी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ विनीत कुमार बंसल ने बताया कि 28 जून 2025 को छोटीसादड़ी थानाधिकारी प्रवीण टांक की टीम ने राकेश राठौर नामक अपराधी को एक देशी ऑटोमेटिक पिस्टल और दो खाली मैगजीन के साथ पकड़ा था। राकेश से मिली जानकारी पर नागदा निवासी सलमान पुत्र शेरखान को दबोचा गया, जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस जब्त किए गए।
तफ्तीश में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड गुलाम हुसैन है, जो उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के नक्काशी मोहल्ला टोला का निवासी है। गुलाम हुसैन ‘प्रवीण उर्फ अंकल गैंग’ का अहम सदस्य है और प्रतिबंधित हथियारों और 9 एमएम के कारतूसों की सप्लाई करता था। इन हथियारों को वह राकेश के माध्यम से सलमान तक पहुंचाता था।
गौरतलब है कि गुलाम हुसैन को पहले भी 19 मार्च 2025 को रसूलपुर (यूपी) में पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन पिस्टल के साथ पकड़ा गया था और उस मुठभेड़ में उसे पैर में गोली भी लगी थी। फिलहाल वह जमानत पर बाहर था।
यह ऑपरेशन डीजीपी राजस्थान के निर्देशानुसार एसपी प्रतापगढ़ विनीत बंसल और एएसपी परबतसिंह के नेतृत्व में हुआ। छोटीसादड़ी थाना और AGTF जयपुर की टीमों ने मिलकर यह अभियान अंजाम दिया।

टीम में प्रवीण टांक, एसआई निर्भय सिंह, एएसआई अर्जुन सिंह, हेड कांस्टेबल मगनलाल, सुरेश चंद, धोलापानी थानाधिकारी रविंद्र पाटीदार, और AGTF जयपुर के इंस्पेक्टर सुभाष सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।
गुलाम हुसैन की गिरफ्तारी से ‘अंकलगैंग’ के अन्य सदस्यों और पूरे नेटवर्क की गतिविधियों पर पुलिस की नजर है। इस नेटवर्क से जुड़ी कई और अहम जानकारियां मिलने की संभावना है। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है और गहन अनुसंधान जारी है।

Hindi News / Jaipur / Crime News : उत्तर प्रदेश से राजस्थान तक फैला ‘अंकल गैंग’ का जाल, पुलिस की छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो