scriptभारत पाक तनाव के बीच राजस्थान के लिए बड़ी खबर, सीधे ISI के संपर्क में था पाकिस्तान का जासूस पठान खान | India-Pakistan Tension Rajasthan Big News Pakistan Spy Pathan Khan was in Direct Contact ISI | Patrika News
जयपुर

भारत पाक तनाव के बीच राजस्थान के लिए बड़ी खबर, सीधे ISI के संपर्क में था पाकिस्तान का जासूस पठान खान

Rajasthan News : भारत पाक तनाव के बीच राजस्थान के लिए बड़ी खबर। राजस्थान इंटेलिजेंस की गिरफ्त में आया जासूस पठान खान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के सीधे संपर्क में था। पठान खान को 6 दिन की रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

जयपुरMay 11, 2025 / 07:38 am

Sanjay Kumar Srivastava

India-Pakistan Tension Rajasthan Big News Pakistan Spy Pathan Khan was in Direct Contact ISI
Rajasthan News : राजस्थान इंटेलिजेंस की गिरफ्त में आया जासूस पठान खान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के सीधे संपर्क में था। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपी किसी पाकिस्तानी महिला एजेंट के हनीट्रैप में नहीं फंसा था, बल्कि वर्ष 2013 में पाकिस्तान यात्रा के दौरान सीधे आइएसआइ अधिकारियों के संपर्क में आया था।

बदले में मिलती थी बड़ी रकम

आइएसआइ अधिकारियों के कहने पर उसने पाकिस्तानी में जासूसी करने के लिए प्रशिक्षण लिया। इसके बाद वह जैसलमेर क्षेत्र से भारतीय सेना और सामरिक महत्व की जानकारियां पाकिस्तान भेजने लगा। इसके बदले में उसे बड़ी रकम दी जाती थी। इंटेलिजेंस अधिकारियों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद पठान खान का आइएसआइ से संपर्क और गहरा हो गया।

न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

वह लगातार संवेदनशील सूचनाएं भेजने लगा, जिस पर एजेंसियों की नजर पड़ी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। छह दिन की रिमांड पूरी होने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इंटेलिजेंस टीम ने जैसलमेर में मौके की तस्दीक भी करवाई है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में पकड़ा गया पकिस्तान का बड़ा जासूस, ISI को भेजता था अति संवेदनशील सूचनाएं, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले कई खुलासे

हर वर्ष तीन मुकदमे दर्ज

इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में वर्ष 2023 में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के तीन मामले दर्ज हुए। इसी प्रकार वर्ष 2024 में भी तीन प्रकरण दर्ज हुए और अब वर्ष 2025 में भी अब तक तीन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। हाल ही में पाकिस्तानी महिला एजेंट के हनीट्रैप में फंसे रेलवे कर्मचारी भवानी सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी बीकानेर में भारतीय सेना व सामरिक महत्व की जानकारी पाकिस्तानी महिला एजेंट को उपलब्ध करवा रहा था।

Hindi News / Jaipur / भारत पाक तनाव के बीच राजस्थान के लिए बड़ी खबर, सीधे ISI के संपर्क में था पाकिस्तान का जासूस पठान खान

ट्रेंडिंग वीडियो