scriptIMD Alert: राजस्थान में यहां से गुजर रही मानसून ट्रैफ लाइन, 4 दिन इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी | IMD new update Heavy rain alert in Rajasthan for next four days | Patrika News
जयपुर

IMD Alert: राजस्थान में यहां से गुजर रही मानसून ट्रैफ लाइन, 4 दिन इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Rajasthan Heavy Rain Alert: राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है। मानसून ट्रैफ लाइन आज गंगानगर के उत्तरी भागों से गुजर रही है। जानिए अगले चार​ दिन कहां-कहां बारिश की संभावना है।

जयपुरJul 07, 2025 / 09:06 pm

Anil Prajapat

Rajasthan-Weather-Update

बारिश की फाइल फोटो एएनआई

Heavy Rain Alert: जयपुर। राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है। मानसून ट्रैफ लाइन आज गंगानगर के उत्तरी भागों से गुजर रही है। ऐसे में सुबह से ही दौसा, टोंक, कोटा, सीकर, अलवर, सवाई माधोपुर सहित कई जिलों बारिश का दौर जारी है। वहीं, राजधानी जयपुर में सुबह 4 बजे से सुबह करीब 8 बजे तक कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 29 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश हुई। दौसा जिले के सिकराय में सर्वाधिक 132 मिमी बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कहां कितनी बारिश में हुई?

पिछले 24 घंटे में दौसा के सिकराय में 13, अलवर के राजगढ़ में 13, करौली के टोडाभीम में 12, दौसा के महवा में 11, झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में 9, अलवर में 7, बांसवाड़ा के सल्लोपाट व जयपुर के विराटनगर में 7-7, अलवर के मालाखेड़ा व करौली के मंडरायल में 6-6, जयपुर के शाहपुरा, करौली और हिंडौन 5-5 सेमी बारिश दर्ज की गई।
dausa rain

इन जिलों में बारिश की चेतावनी

7 जुलाई: अलवर, झुंझुनूं में मेघगर्जन-वज्रपात के साथ अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
Rajasthan Weather Update
8 जुलाई: बारां, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर में मेघगर्जन-वज्रपात के साथ अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, अलवर, झुंझुनूं, अजमेर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, नागौर, बीकानेर, पाली और श्रीगंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
Rajasthan Weather Update
9 जुलाई: बारां, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर में मेघगर्जन-वज्रपात के साथ अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, अलवर, झुंझुनूं, जोधपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
Rajasthan Weather Update
10 जुलाई: धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर में मेघगर्जन-वज्रपात के साथ अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, अलवर, झुंझुनूं, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
Rajasthan Weather Update
11 जुलाई: मौसम विभाग ने अलवर, झुंझुनूं, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, बीकानेर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Jaipur / IMD Alert: राजस्थान में यहां से गुजर रही मानसून ट्रैफ लाइन, 4 दिन इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो