scriptफ्लाइट्स में भी ‘रेल जैसी’ देरी… जयपुर एयरपोर्ट पर 7-7 घंटे देरी से उड़ान भर रहे जहाज, यात्री परेशान | jaipur international airport: Jaipur to Dubai flight departs 7 hours late | Patrika News
जयपुर

फ्लाइट्स में भी ‘रेल जैसी’ देरी… जयपुर एयरपोर्ट पर 7-7 घंटे देरी से उड़ान भर रहे जहाज, यात्री परेशान

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोजाना बिगड़ रहा फ्लाइट्स का शिड्यूल, दुबई जाने वाली फ्लाइट सात घंटे देरी से रवाना, यात्री घंटों इंतजार करने को मजबूर

जयपुरJul 08, 2025 / 07:50 pm

pushpendra shekhawat

Jaipur Airport
जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ने वाले हवाई जहाज यात्रियों को रेल जैसी देरी करवा रहे हैं। रोजाना फ्लाइट्स की लेटलतीफी के चलते यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। अब दुबई, कोलकाता, सूरत, गुवाहाटी और वाराणसी की फ्लाइट घंटों देरी से रवाना हुईं और पहुंचीं। सबसे ज्यादा परेशानी दुबई जाने वाले यात्रियों को हुई। उन्हें करीब 7 घंटे तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा। एयरलाइन कंपनियों ने देरी की वजह ऑपरेशनल कारण बताया।

संबंधित खबरें

ये फ्लाइट चली 1 से 7 घंटे देरी से

एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार जयपुर से सुबह 9:30 बजे दुबई जाने वाली स्पाइसजेट एयरलाइन की फ्लाइट 7 घंटे 10 मिनट की देरी से शाम 4:40 बजे रवाना हुई। इंडिगो एयरलाइन की सुबह 10:55 बजे कोलकाता जाने वाली फ्लाइट जयपुर से 6 घंटे 24 मिनट की देरी से, दोपहर 2:25 बजे जयपुर से सूरत जाने वाली इंडिगो एयरलाइन की फलाइट 2 घंटे 35 मिनट की देरी से, एयर इंडिया एक्सप्रेस की शाम 5:55 बजे जयपुर से वाराणसी जाने वाली फ्लाइट 1 घंटे की देरी से, शाम 6:10 बजे कोलकाता जाने वाली फ्लाइट 2 घंटे 35 मिनट की देरी से जयपुर से रवाना हुई।
इसी प्रकार स्पाइसजेट एयरलाइन की दुबई से जयपुर आने वाली फ्लाइट 3 घंटे की देरी से, इंडिगो एयरलाइन की सूरत से शाम 5:40 बजे आने वाली फ्लाइट 2 घंटे 35 मिनट, एयर इंडिया एक्सप्रेस की गुवाहाटी से शाम 6:05 बजे आने वाली फ्लाइट 2 घंटे 10 मिनट की देरी से, शाम 5:25 बजे वाराणसी से आने वाली फ्लाइट 1 घंटे की देरी से जयपुर पहुंची।

Hindi News / Jaipur / फ्लाइट्स में भी ‘रेल जैसी’ देरी… जयपुर एयरपोर्ट पर 7-7 घंटे देरी से उड़ान भर रहे जहाज, यात्री परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो