scriptRain Alert: राजस्थान में फिर सक्रिय होगा मानसून, 3-4-5-6 अगस्त को मचाएगा तांडव, भारी बारिश की चेतावनी | IMD issues heavy rain warning for Bharatpur, Jaipur on August 3-4-5-6 | Patrika News
जयपुर

Rain Alert: राजस्थान में फिर सक्रिय होगा मानसून, 3-4-5-6 अगस्त को मचाएगा तांडव, भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 से 6 अगस्त के दौरान मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

जयपुरAug 02, 2025 / 09:41 pm

Rakesh Mishra

Imd rain alert
play icon image

फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा। रविवार को पुन: राज्य के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। मौसम केन्द्र के अनुुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 से 6 अगस्त के दौरान मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश व शेष भागों में कहीं कहीं हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।

संबंधित खबरें

वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी 5-6 दिन मानसून ट्रफ लाइन के सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट होने से राज्य के उत्तरी व उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी।
दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी रहने की प्रबल संभावना है। इधर, शनिवार को राज्य में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई।

यह वीडियो भी देखें

पानी की आवक हुई धीमी, तीन गेट से निकासी जारी

वहीं दूसरी तरफ बीसलपुर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में बारिश का दौर थमने के साथ ही बनास, खारी और डाई नदियों से आने वाली जलधारा की गति धीमी हो गई है। इससे बांध में पानी की आवक कमजोर पड़ गई है।
बीसलपुर बांध कंट्रोल रूम के अनुसार शनिवार को गेट नंबर 9, 10 और 11 को एक-एक मीटर खोलकर तीनों गेटों से कुल 18030 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। बनास नदी के त्रिवेणी संगम पर 3.40 मीटर का गेज बनाकर पानी की आवक अब भी बनी हुई है, हालांकि इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है।

Hindi News / Jaipur / Rain Alert: राजस्थान में फिर सक्रिय होगा मानसून, 3-4-5-6 अगस्त को मचाएगा तांडव, भारी बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो