बारां के छीपाबड़ौद में हुई सबसे ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटे की बात करें तो बारां जिले के छीपाबड़ौद में 24 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, श्रीगंगानगर के लालगढ़ में 14 मिमी, भीलवाड़ा के कोटड़ी में 10 मिमी, हनुमानगढ़ के फेफाना में 10 मिमी, कोटा में 9.6 मिमी, झुंझुनूं के मलसीसर व पिलानी में 6-6 मिमी और सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में 6 मिमी बारिश दर्ज हुई।
नोखा में बारिश के बाद दो मकान जमींदोज
बारिश के बाद बीकानेर के नोखा में रोड़ा रोड पर गौतम मंदिर के पीछे बसी कॉलोनी में शुक्रवार देर रात तेज धमाके के साथ दो मकान जमीन में समा गए। इससे मकानों में रखा घरेलू सामान करीब 30 फीट गहरे गड्ढे में चला गया। गनीमत रही कि हादसे के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था। जनहानि से बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस जगह पहले बजरी की खदान थी। जिससे जमीन खोखली हो गई जो हादसे का कारण बनी।
आज इन जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम केंद्र जयपुर ने आज प्रदेश के 9 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आज अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर और सीकर में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है।अगले 3 दिन इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट


5 अगस्त: अलवर, भरतपुर में भारी बारिश और दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है।

6 अगस्त: अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है।