scriptIMD Alert : 10 से 12 जुलाई तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, कोटा, भरतपुर, जयपुर व उदयपुर संभाग सबसे ज्यादा प्रभावित | Heavy to very heavy rain warning in Rajasthan from 10 to 12 July, | Patrika News
जयपुर

IMD Alert : 10 से 12 जुलाई तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, कोटा, भरतपुर, जयपुर व उदयपुर संभाग सबसे ज्यादा प्रभावित

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसूनी गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन वर्तमान में पंजाब-हरियाणा होते हुए गुजर रही है, जो अगले कुछ दिनों में राजस्थान की ओर सक्रिय हो सकती है।

जयपुरJul 09, 2025 / 10:00 am

rajesh dixit

Rajasthan weather alert

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो- पत्रिका )

Heavy Rain Alert in Rajasthan : जयपुर। राजस्थान में मानसून ने आखिरकार रफ्तार पकड़ ली है और अब राज्य के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी 10 से 12 जुलाई के बीच राज्य के कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश हो सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है। ऐसे में प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
जारी अपडेट के अनुसार, वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है, जो धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा। इससे राजस्थान में मानसूनी गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन वर्तमान में पंजाब-हरियाणा होते हुए गुजर रही है, जो अगले कुछ दिनों में राजस्थान की ओर सक्रिय हो सकती है।
विशेष रूप से 10 जुलाई को कोटा व भरतपुर संभागों में भारी बारिश की चेतावनी है, वहीं 11 और 12 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है। इसके चलते इन क्षेत्रों में जलभराव, निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति, यातायात में बाधा और जनसुविधाओं में व्यवधान की संभावना जताई गई है।
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिनों तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 12 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश की गतिविधियों में वृद्धि का अनुमान है।
Heavy Rain Alert

Hindi News / Jaipur / IMD Alert : 10 से 12 जुलाई तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, कोटा, भरतपुर, जयपुर व उदयपुर संभाग सबसे ज्यादा प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो