scriptIMD Alert 11 July : पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में मानसून की धमाकेदार वापसी, अगले दो सप्ताह तक झमाझम बारिश | Monsoon returns with a bang in eastern and western Rajasthan, heavy rains expected for the next two weeks | Patrika News
जयपुर

IMD Alert 11 July : पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में मानसून की धमाकेदार वापसी, अगले दो सप्ताह तक झमाझम बारिश

Heavy Rain Forecast: पश्चिमी राजस्थान में भी बरसेंगे बादल, सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना, IMD का अलर्ट: पूरे राजस्थान में सक्रिय रहेगा मानसून, SDRF ने की तैयारियां तेज।

जयपुरJul 11, 2025 / 11:26 am

rajesh dixit

file patrika photo

Rajasthan Monsoon: जयपुर। राजस्थान में मानसून एक बार फिर पूरे जोर के साथ सक्रिय हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (आएमडी) जयपुर के अनुसार, आगामी दो सप्ताह तक पूर्वी राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में मानसून सक्रिय रहेगा और इस दौरान औसत से अधिक बारिश होने की प्रबल संभावना है।
वहीं, पश्चिमी राजस्थान के लिए भी राहतभरी खबर है। मौसम विभाग ने बताया है कि यहां भी आगामी एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहने वाला है और सामान्य से अधिक वर्षा के संकेत मिल रहे हैं।
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं।

12 जुलाई तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, कोटा, भरतपुर, जयपुर व उदयपुर संभाग सबसे ज्यादा प्रभावित

 राजस्थान में मानसून ने आखिरकार रफ्तार पकड़ ली है और अब राज्य के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी 12 जुलाई के बीच राज्य के कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश हो सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है। ऐसे में प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
जारी अपडेट के अनुसार, वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है, जो धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा। इससे राजस्थान में मानसूनी गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन वर्तमान में पंजाब-हरियाणा होते हुए गुजर रही है, जो अगले कुछ दिनों में राजस्थान की ओर सक्रिय हो सकती है।
विशेष रूप से 10 जुलाई को कोटा व भरतपुर संभागों में भारी बारिश की चेतावनी है, वहीं 11 और 12 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है।

Hindi News / Jaipur / IMD Alert 11 July : पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में मानसून की धमाकेदार वापसी, अगले दो सप्ताह तक झमाझम बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो