Rajasthan Weather Update : राजस्थान के इन जिलों में जमकर हुई बारिश, फिर बदलेगा मौसम, भारी बारिश का अलर्ट जारी
Rajasthan Weather Update : राजस्थान में सक्रिय नए परिसंचरण तंत्र से शुक्रवार को जयपुर सहित एक दर्जन से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम और मूसलाधार बारिश दर्ज की गई।
Rajasthan Weather Update : जयपुर। राजस्थान में सक्रिय नए परिसंचरण तंत्र से शुक्रवार को जयपुर सहित एक दर्जन से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम और मूसलाधार बारिश दर्ज की गई। कुछ जगहों पर जलभराव से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित रहा। इसके साथ ही जयपुर में बीच-बीच में बूंदाबांदी का दौर शहरभर में जारी रहा।
बीते 24 घंटे में सबसे अधिक श्रीगंगानगर में 174.8 (11 इंच), फलौदी में 47.6, चूरू में 185, जयपुर में 21, अलवर में 11, पिलानी में 19.6, सीकर में 18, कोटा में 11, नागौर में 14, सांगरिया में 35.5, करौली में 20.5, दौसा में 6.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।
मौसमी परिस्थितियां अनुकूल
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक मानसून ट्रफ लाइन के सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट होने से राज्य के उत्तरी व उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने के पूरे आसार हैं। परिसंचरण तंत्र हरियाणा व आसपास के उत्तर पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है। आगामी पांच से छह दिन दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी रहने की प्रबल संभावना है।
जयपुर में तीन अगस्त से तेज बारिश के आसार
इधर भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में तीन अगस्त से पुनः भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। चार अगस्त को भरतपुर संभाग व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना हैं।
Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Update : राजस्थान के इन जिलों में जमकर हुई बारिश, फिर बदलेगा मौसम, भारी बारिश का अलर्ट जारी