scriptराजस्थान में 509 प्रधानाचार्यों की तबादला सूची जारी, शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल; देखें लिस्ट | Transfer list of 509 principals released in Rajasthan major reshuffle in education department | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में 509 प्रधानाचार्यों की तबादला सूची जारी, शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल; देखें लिस्ट

राजस्थान में शिक्षा विभाग ने 509 प्रधानाचार्यों की तबादला सूची जारी की है।

जयपुरAug 03, 2025 / 08:41 pm

Lokendra Sainger

Transfer list of principals

Photo- Patrika Network

Rajasthan Principals Transfer List: राजस्थान में शिक्षा विभाग ने 509 प्रधानाचार्यों और समकक्ष पदों पर कार्यरत अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने आदेश जारी किया। इस आदेश के साथ ही लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे प्रिसिंपल को बड़ा फायदा पहुंचने वाला है।
तबादला सूची में प्रदेश के सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को विभिन्न जिलों में स्थानांतरित किया गया है। शिक्षा विभाग के इस फैसले से शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस फेरबदल से स्कूलों में रिक्त पदों को भरने और शिक्षण व्यवस्था को सुचारू करने में मदद मिलने की उम्मीद है।

देखें सूची…

तबादले की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए विभाग ने ऑनलाइन आवेदन प्रणाली का उपयोग किया, जिसमें हजारों शिक्षकों ने हिस्सा लिया था। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह तबादले शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए हैं। तबादला सूची में शामिल प्रधानाचार्यों को तत्काल प्रभाव से नए स्थानों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में 509 प्रधानाचार्यों की तबादला सूची जारी, शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल; देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो