

आज शाम जयपुर में झमाझम, एक दिन में 111.5 मिमी तक हुई बारिश
जयपुर। 28 जुलाई को राजधानी जयपुर में दिनभर रुक-रुक कर हुई तेज बारिश ने शहर को भीगने पर मजबूर कर दिया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज सुबह 8.30 बजे से रात 8.00 बजे तक जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। सिंचाई भवन, जेएलएन मार्ग पर सर्वाधिक 111.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जयपुर एयरपोर्ट क्षेत्र में 74.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, आईएमडी जयपुर कार्यालय पर 66.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
अगले 3 दिन राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश
जयपुर। राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग जयपुर केंद्र की ओर से जारी ताज़ा अपडेट के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कई क्षेत्रों में अगले 2 से 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विज्ञानियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।
29 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में भारी, अति भारी और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की प्रबल संभावना है। वहीं 30-31 जुलाई को भरतपुर, जयपुर व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा, जबकि बीकानेर में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
