scriptConductor Bharti: आवेदन की अंतिम ति थि आज, अब तक 1,01,664 आवेदन जमा, नहीं बढ़ेगी अंतिम ति थि | Conductor Recruitment: Last date for application is today, 1,01,664 applications have been submitted till now, last date will not be extended | Patrika News
जयपुर

Conductor Bharti: आवेदन की अंतिम ति थि आज, अब तक 1,01,664 आवेदन जमा, नहीं बढ़ेगी अंतिम ति थि

Rajasthan Conductor Vacancy: 500 पदों पर एक लाख से आवेदन अब तक जमा, कंडक्टर भर्ती में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा।

जयपुरApr 25, 2025 / 05:32 pm

rajesh dixit

Rajasthan Conductor Vacancy 2025

Rajasthan Conductor Vacancy 2025

RSMSSB Conductor Bharti: जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित कंडक्टर भर्ती परीक्षा की अंतिम ति​थि 25 अप्रेल यानी आज तक ही है। इसके लिए अब तक एक लाख से अ​धिक आवेदन जमा हो चुके हैं। वहीं कर्मचारी चयन बोर्ड ने भी स्पष्ट कर दिया है कि समय पर ही आवेदन करें। अंतिम ति​थि नहीं बढाई जाएगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव भागचंद बधाल ने बताया कि परिचालक (कंडक्टर) भर्ती -2024 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 25 अप्रेल है ।

500 पदों के मुकाबले अब तक1,01,664 जमा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के लिए 500 पदों पर परिचालकों की भर्ती की जाएगी। अंतिम तिथि 25 अप्रेल तक है। इसके लिए 24 अप्रेल तक बोर्ड के पास 1,01,664 जमा हो चुके हैं। ऐसे में अब तक एक पद के मुकाबले 200 अभ्य​र्थियों के बीच मुकाबला होगा।
यह भी पढ़ें

Govt Job: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के लिए 24,76,383 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, अब 26 अप्रेल तक यह है मौका

आपके काम की 5 महत्वपूर्ण जानकारियों, यह भी जानें

1-इस भर्ती के तहत राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में 500 कंडक्टर पदों को भरा जाएगा, जिनमें 456 पद नॉन-टीएसपी क्षेत्र और 44 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं।
2-चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-5 वेतनमान दिया जाएगा।

3-आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल 2025 है।

4-इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 22 नवंबर 2025 को आयोजित होगी। वहीं इसका परिणाम 23 फरवरी 2026 को घोषित किया जाएगा।
5-आवेदन के लिए सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयरओबीसी/एमबीसी को आवेदन शुल्क 600 रूपए और नॉन-क्रीमीलेयर ओबीसी/एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी के लिए 400 और दिव्यांगजन को 400 रुपये देने होंगे।


यह भी पढ़ें

Gold Price: एक लाख को छूकर अब वापस रिटर्न हो रहा सोना, फिर हुआ सस्ता, जानिए जयपुर में क्या रहे भाव

Hindi News / Jaipur / Conductor Bharti: आवेदन की अंतिम ति थि आज, अब तक 1,01,664 आवेदन जमा, नहीं बढ़ेगी अंतिम ति थि

ट्रेंडिंग वीडियो