scriptजयपुर में तीज माता की सवारी: परकोटा क्षेत्र में बसों का प्रवेश वर्जित, 2 दिन ऐसे रहेंगे यातायात के इंतजाम | Changes in traffic system for 2 days in Jaipur due to Teej Mata Sawari | Patrika News
जयपुर

जयपुर में तीज माता की सवारी: परकोटा क्षेत्र में बसों का प्रवेश वर्जित, 2 दिन ऐसे रहेंगे यातायात के इंतजाम

Jaipur Traffic: तीज माता की सवारी जयपुर शहर में भव्य रूप से निकाली जाएगी। यातायात पुलिस ने रविवार और सोमवार को निकलने वाली सवारी को लेकर विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है।

जयपुरJul 27, 2025 / 08:06 am

Anil Prajapat

Teej-Festival-Jaipur-1

तीज माता की सवारी के दौरान ऐसी रहेगी जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था। फोटो: पत्रिका

जयपुर। ढूंढ़ाड़ और राजस्थान का लोकपर्व हरितालिका तीज का पर्व रविवार को मनाया जाएगा। महिलाएं लहरियां ओढ़कर अखंड सुहाग की कामना, कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की कामना के लिए माता गौरी की पूजा करेंगी। शाम 5.45 बजे सिटी पैलेस की जनानी ढ्योढ़ी से तीज माता की शोभायात्रा लोकसंस्कृति की छटां को बिखरते हुए शाही ठाठ बाट से निकलेगी। ब्रह्मपुरी के पौंडरीक पार्क तक सवारी निकलेगी।

संबंधित खबरें

तीज माता की सवारी जयपुर शहर में भव्य रूप से निकाली जाएगी। यातायात पुलिस ने रविवार और सोमवार को निकलने वाली सवारी को लेकर विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। डीसीपी ट्रैफिक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि सवारी के दौरान शहर के परकोटा क्षेत्र में कई मार्गों पर आवागमन बंद रहेगा तथा बसों और मिनी बसों का प्रवेश पूर्णत: निषिद्ध रहेगा।

ये मार्ग रहेंगे पूरी तरह बंद

पुराना पुलिस मुख्यालय के पीछे से जलेब चौक से सिटी पैलेस की ओर।
आतिश मार्केट व सार्दुल सिंह की नाल से सिटी पैलेस की तरफ।
चीनी की बुर्ज से आतिश बाजार व सिटी पैलेस तक।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में तीज माता की सवारी: परकोटा क्षेत्र में बसों का प्रवेश वर्जित, 2 दिन ऐसे रहेंगे यातायात के इंतजाम

ट्रेंडिंग वीडियो