
पहला रेकॉर्ड : बांध निर्माण के बाद पहली बार जुलाई में खुले हैं गेट
बीसलपुर बांध का निर्माण वर्ष 1996 में हुआ था। बांध पहली बार वर्ष 2004 में भरा था। बांध अब तक कुल सात बार भर चुका है। बांध भरने के रेकॉर्ड को देखें तो बांध छह बार अगस्त माह में और एक बार सितम्बर माह में भरा है। यानी आज तक जुलाई में कभी भी लबालब नहीं हुआ है। लेकिन इस बार जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही बांध में पानी की अच्छी आवक हुई है। बांध की क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। बांध में आने वाली त्रिवेणी का गेज जुलाई की शुरूआत में ही आठ मीटर को भी पार कर गया था। इसके चलते पूरे माह में त्रिवेणी से पानी की आवक लगातार बनी रही।बांध के गेट आज 24 जुलाई को खोल दिए गए हैं। ऐसा होता ही जुलाई में ही बांध के गेट खोलने का पहली बार रेकॉर्ड बन गया है।

दूसरा रेकॉर्ड-तीस साल में पहली बार लगातार दूसरी साल बांध हुआ लबालब
बीसलपुर बांध सात बार लबालब हुआ है। सबसे पहले वर्ष 2004 में भरा। इसके बाद वर्ष 2006 में दूसरी बार,2014 में तीसरी बार, 2016 में चौथी बार, 2019 में पांचवी बार, 2022 में छठी बार व 2024 में सातवी बार बांध के गेट खुले थे। लेकिन आज तक एक बार भी कभी लगातार दो वर्ष गेट नहीं खोले गए है। इस बार बांध के जुलाई में ही भरने से यह रेकॉर्ड भी बन गया है। पिछले साल छह सितम्बर को बांध के गेट खोले गए थे।
कब-कब लबालब हुआ बीसलपुर बांध
