9 से 12 अगस्त को बारिश का अलर्ट
हालांकि, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 10 अगस्त से कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं 9 अगस्त से उत्तर-पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।दूसरे सप्ताह में होगी सामान्य से अधिक बारिश
15 से 21 अगस्त के दौरान राजस्थान में फिर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस दौरान दक्षिणी राजस्थान में सामान्य से अधिक जबकि शेष भागों में सामान्य के आसपास बारिश हो सकती है। इससे खेती-किसानी में मदद मिलने की संभावना है।येलो अलर्ट जारी: वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी
राज्य के कुछ जिलों के लिए अगले 72 घंटों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। इन जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है:9 अगस्त: अजमेर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर
10 अगस्त: अलवर, भरतपुर, करौली, सीकर