scriptजैसलमेर-श्रीगंगानगर में 56 ड्रोन हमले नाकाम… पाकिस्तानी पायलट पकड़े जाने की सूचना, जारी हुआ रेड अलर्ट | 56 drone attacks failed in Jaisalmer-Sriganganagar Information of Pakistani pilot being caught | Patrika News
जयपुर

जैसलमेर-श्रीगंगानगर में 56 ड्रोन हमले नाकाम… पाकिस्तानी पायलट पकड़े जाने की सूचना, जारी हुआ रेड अलर्ट

पाक की ओर में जैसलमेर-श्रीगंगानगर में कुल 56 ड्रोन हमले की कोशिश थी, जिसे भारतीय वायु रक्षा प्रणाली (एयर डिफेंस सिस्टम) ने नाकाम कर दिया।

जयपुरMay 09, 2025 / 08:13 am

Lokendra Sainger

rajasthan border

बाड़मेर में ब्लैक आउट

योगेंद्र सेन, दीपक व्यास, चंद्रशेखर व्यास, केवलाराम पंवार

राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में गुरुवार को रात 9 बजे से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई हैं। जैसलमेर में रात 9 बजे ब्लैकआउट लागू किया गया, जिसके तहत पूरे शहर की बिजली काट दी गई। मात्र 10 मिनट बाद शहर के चारों ओर लगातार धमाकों को आवाज गूंजने लगी। अंधेरे में पूर्व दिशा की ओर आसमान में धमाकों के साथ रोशनी की चमक दिखाई दी, जिससे पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई। रुक-रुक कर ये धमाके देर रात तक सुने गए। देर रात सेना का मूवमेंट भी बढ़ गया। कई लोगों ने ब्लैकआउट के दौरान घरों में घोटी-मोटी लाइटें चालू रखी थीं। लेकिन धमाकों की आवाज सुनते ही घबराकर सभी लाइटें बंद कर दी।

संबंधित खबरें

सूत्रों के अनुसार, यह पाक की ओर में जैसलमेर-श्रीगंगानगर में कुल 56 ड्रोन हमले की कोशिश थी, जिसे भारतीय वायु रक्षा प्रणाली (एयर डिफेंस सिस्टम) ने नाकाम कर दिया। हालांकि किसी के हताहत होने या जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। धमाकों के कुछ देर बाद बारिश से आसमान साफ हो गया।
वहीं, पोकरण में भी धमाकों की आवाजे सुनाई दी। जिसने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी। खाजूवाला में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। श्रीगंगानगर में दो माह तक के लिए आतिशबाजी और पटाखों पर पाबंदी लगा दी गई। इसकी पालना नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी।

पाकिस्तानी ड्रोन मिला

श्रीगंगानगर बॉर्डर के पास बीएसएफ गश्त के दौरान घड़साना इलाके में एक ड्रोन मिला। जानकारी पर घाड़साना क्षेत्र के गांव डीडी में एक ड्रोन मिलने की सूचना पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी एवं पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि पुलिस ने ड्रोन के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया है।

तनोट की तरफ से घुसे 5 ड्रोन, मार गिराए

पाकिस्तान की ओर से राजस्थान के फ्रंट एयरबेस पर किए गए ड्रोन के विफल हमलों के अलावा अन्य टारगेट पर पाक ने ड्रोन भेजे थे। इसमें से पांच ड्रोन जैसलमेर के तनोट क्षेत्र में पहुंचे। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार इन ड्रोन पर पे-लोड यानी हथियार नहीं थे। ये संभवत: रैकी के लिए आए थे।

पाकिस्तानी पायलट पकड़ने की सूचना

पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराए जाने की सूचना है। इस दौरान विमान के पायलट को पकड़े जाने की खबर है। हालांकि इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।

मुनाबाव-भगत की कोठी के बीच ट्रेन रद्द

बाड़मेर से मुनाबाव व भगत की कोठी से मुनाबाव के बीच संचालित होने वाली ट्रेन का संचालन शुक्रवार को रद्द कर दिया गया है। वहीं, हमले के चलते रेलवे ने गुरूवार को जयपुर-जैसलमेर ट्रेन व शुक्रवार को जैसलमेर-जयपुर ट्रेन का संचालन बीकानेर से जैसलमेर के बीच आंशिक रद्द कर दिया। यह जयपुर से बीकानेर तक ही संचालित हुई।

Hindi News / Jaipur / जैसलमेर-श्रीगंगानगर में 56 ड्रोन हमले नाकाम… पाकिस्तानी पायलट पकड़े जाने की सूचना, जारी हुआ रेड अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो