प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम चिलकुटी निवासी विश्वनाथ नाग, पिता लोकनाथ नाग, पल्सर बाइक (क्रमांक सीजी 17 एसलसी 219) से पोडागुड़ा की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे ग्राम साडगुण निवासी परशुराम कश्यप उम्र 31 वर्ष) और श्याम सुंदर बघेल उम्र 21 वर्ष अपनी हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो बाइक (क्रमांक सीजी 17 केयू 9449) पर सवार थे। तेज रफ्तार और लापरवाही से दोनों बाइकें आमने-सामने टकरा गईं।
Road Accident:
हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। विश्वनाथ नाग के चेहरे, सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं। सूचना पर बोधघाट पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। नानपुर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँची और मामले की प्रारंभिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार हादसा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के कारण हुआ है। फिलहाल तीनों घायलों का इलाज जगदलपुर के महारानी अस्पताल में जारी है, जिनमें से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।