scriptCG News: जल संसाधन विभाग उप अभियंता भर्ती परीक्षा 20 जुलाई को, जगदलपुर में बनाए गए 3 केंद्र | CG News: Water Resources Department Deputy Engineer Recruitment Exam on 20th July | Patrika News
जगदलपुर

CG News: जल संसाधन विभाग उप अभियंता भर्ती परीक्षा 20 जुलाई को, जगदलपुर में बनाए गए 3 केंद्र

CG News: परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले और समाप्ति से आखिरी आधे घंटे के दौरान परीक्षा केंद्र से बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा।

जगदलपुरJul 17, 2025 / 02:44 pm

Laxmi Vishwakarma

तीन कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र (Photo source- Patrika)

तीन कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र (Photo source- Patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापम की ओर से जल संसाधन विभाग के अंतर्गत उप अभियंता सिविल एवं उप अभियंता भर्ती परीक्षा का आयोजन आगामी 20 जुलाई रविवार को किया जाएगा। परीक्षा का समय प्रात: 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक निर्धारित है।

CG News: जगदलपुर में बनाए गए 3 केंद्र

परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जगदलपुर के तीन शासकीय महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है। परीक्षा केंद्र क्रमांक 1701: शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धरमपुरा नं. 2, परीक्षा केंद्र क्रमांक 1702: शासकीय दन्तेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शांतिनगर और परीक्षा केंद्र क्रमांक 1703: शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, धरमपुरा नं. 3 हैं।
सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा के दिन वर्तमान वर्ष का प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा, अन्यथा उन्हें परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जाएगा। परीक्षा के संचालन के लिए नोडल अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर मयानन्द चन्द्रा मो. 9926759295, समन्वयक डॉ. अनिल श्रीवास्तव प्राचार्य, काकतीय महाविद्यालय मो. 9827491253, तथा सहायक समन्वयक डॉ. अजय सिंह ठाकुर मो. 7000974126 को नियुक्त किया गया है।
परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम 2 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य रूप से पहुंचें, जिससे जांच एवं दस्तावेज सत्यापन समय पर हो सके। परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी केवल हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा में आएं।
फुटवियर के रूप में चप्पल पहनना अनिवार्य किया गया है। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित रहेगा। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले और समाप्ति से आखिरी आधे घंटे के दौरान परीक्षा केंद्र से बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा कक्ष में मोबाइल, स्मार्ट घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पर्स, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूरी तरह से वर्जित किया गया है।

CG News: इन निर्देशों का पालन सख्ती से करें परीक्षार्थी

परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों की हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी और फ्रिस्किंग (शारीरिक तलाशी) की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में एक महिला एवं एक पुरुष पुलिसकर्मी अनिवार्य रूप से नियुक्त किए गए हैं।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: जल संसाधन विभाग उप अभियंता भर्ती परीक्षा 20 जुलाई को, जगदलपुर में बनाए गए 3 केंद्र

ट्रेंडिंग वीडियो