इस अवसर पर बच्चों ने पौधों को अपनी माँ के नाम समर्पित कर यह संदेश दिया कि जैसे एक माँ बिना किसी अपेक्षा के हमें जीवन देती है, वैसे ही एक पेड़ भी हमें शुद्ध हवा, छाया और जीवन देता है। इस पुनीत कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान अजय कोर्राम जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ केवल
पर्यावरण का नहीं, हमारे संस्कारों का भी प्रतीक हैं। जब हम एक पेड़ माँ के नाम लगाते हैं, तो हम प्रकृति और मातृत्व दोनों के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हैं।
Patrika Harit Pradesh Abhiyan: बच्चों ने छाता लेकर बारिश के बीच पौधारोपण कर यह साबित किया कि जब भावना सच्ची हो, तो मौसम भी बाधा नहीं बनता। हर बच्चे के हाथ में पौधा था और दिल में अपनी माँ के लिए सम्मान। विद्यालय परिवार द्वारा इस प्रकार के रचनात्मक और भावनात्मक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और अपने परिवार व संस्कृति के प्रति संवेदना जागृत की जा रही है। एक पेड़ माँ के नाम सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, एक विचार है जो आने वाली पीढिय़ों को संवेदना, सम्मान और स्वच्छ पर्यावरण की राह दिखाता है।