scriptजिले के 29 केंद्रों में 27 को होगी आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा, उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश जारी | Excise Constable Recruitment Exam: Excise constable recruitment exam on 27th in 29 centers of Jagdalpur | Patrika News
जगदलपुर

जिले के 29 केंद्रों में 27 को होगी आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा, उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश जारी

Excise Constable Recruitment Exam: परीक्षार्थियों के लिए जरूरी निर्देश हैं कि वे प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है। परीक्षा समय से कम से कम 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

जगदलपुरJul 23, 2025 / 01:52 pm

Laxmi Vishwakarma

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा (Photo source- Patrika)

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा (Photo source- Patrika)

Excise Constable Recruitment Exam: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 27 जुलाई को आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 10बजे से दोपहर 12:15 बजे तक जगदलपुर के 29 परीक्षा केंद्रों में संपन्न होगी। परीक्षार्थियों को वर्तमान वर्ष का प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य किया गया है। किसी भी स्थिति में बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर मायानन्द चन्द्रा (मो. 99267-59295) को नोडल अधिकारी, प्राचार्य डॉ. अनिल श्रीवास्तव (मो. 98274-91253) को समन्वयक और सहायक प्राध्यापक डॉ. अजय सिंह ठाकुर (मो. 70009-74126) को सहायक समन्वयक के रूप में नियुक्त किया गया है।
शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज, धरमपुरा,शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज,दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय, शांतिनगर, एमएलबी कन्या स्कूल, जगदलपुर, बहुउद्देशीय हायर सेकेंडरी स्कूल, स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट स्कूल (अग्रसेन चौक, रेलवे कॉलोनी, स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स), धरमु माहरा महिला पॉलीटेक्निक, बाल विहार, निर्मल स्कूल, वेदमाता कॉलेज कंगोली, डीपीएस स्कूल, क्राइस्ट कॉलेज, सेंट जेवियर स्कूल, कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय, कुहरावंड आदि।
Excise Constable Recruitment Exam: परीक्षार्थियों के लिए जरूरी निर्देश हैं कि वे प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है। परीक्षा समय से कम से कम 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। अनुशासन, शांति और कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Hindi News / Jagdalpur / जिले के 29 केंद्रों में 27 को होगी आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा, उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो