परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर मायानन्द चन्द्रा (मो. 99267-59295) को नोडल अधिकारी, प्राचार्य डॉ. अनिल श्रीवास्तव (मो. 98274-91253) को समन्वयक और सहायक प्राध्यापक डॉ. अजय सिंह ठाकुर (मो. 70009-74126) को सहायक समन्वयक के रूप में नियुक्त किया गया है।
शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज, धरमपुरा,शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज,दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय, शांतिनगर, एमएलबी कन्या स्कूल, जगदलपुर, बहुउद्देशीय हायर सेकेंडरी स्कूल,
स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट स्कूल (अग्रसेन चौक, रेलवे कॉलोनी, स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स), धरमु माहरा महिला पॉलीटेक्निक, बाल विहार, निर्मल स्कूल, वेदमाता कॉलेज कंगोली, डीपीएस स्कूल, क्राइस्ट कॉलेज, सेंट जेवियर स्कूल, कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय, कुहरावंड आदि।
Excise Constable Recruitment Exam: परीक्षार्थियों के लिए जरूरी निर्देश हैं कि वे प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है। परीक्षा समय से कम से कम 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। अनुशासन, शांति और कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करें।