scriptCG News: आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग महिला समेत 3 ग्रामीण घायल, लोगों में दहशत का माहौल | CG News: 3 villagers including an elderly woman injured due to lightning | Patrika News
जगदलपुर

CG News: आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग महिला समेत 3 ग्रामीण घायल, लोगों में दहशत का माहौल

CG News: बारिश के दौरान उसके समीप ही आकाशीय बिजली गिरने से वह बेहोश हो गया। ग्रामीण को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

जगदलपुरJul 23, 2025 / 01:29 pm

Laxmi Vishwakarma

बुजुर्ग महिला समेत 3 ग्रामीण घायल (Photo source- Patrika)

बुजुर्ग महिला समेत 3 ग्रामीण घायल (Photo source- Patrika)

CG News: सोमवार की दोपहर अचानक बदले मौसम के बीच हुई तेज बारिश और बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन ग्रामीण घायल हो गए। सभी घायलों को डायल 112 की मदद से तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बकावंड थाना क्षेत्र के ग्राम सेमलनार में एक ग्रामीण खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था।
बारिश के दौरान उसके समीप ही आकाशीय बिजली गिरने से वह बेहोश हो गया। ग्रामीण को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। दूसरी घटना भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम गुरिया में हुई, जहां 17 वर्षीय मोहनबती और उसकी 60 वर्षीय नानी फगनी बघेल खेत में काम करने के बाद बारिश और बिजली की गड़गड़ाहट से घबराकर घर लौट रहे थे।
CG News: इसी दौरान उनके समीप आकाशीय बिजली गिरने से दोनों घायल होकर बेहोश हो गए। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को भानपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। फगनी बघेल के हाथ, पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि मोहनबती को मामूली चोटें लगी हैं।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग महिला समेत 3 ग्रामीण घायल, लोगों में दहशत का माहौल

ट्रेंडिंग वीडियो