scriptCG Vyapam: छत्तीसगढ़ की पहली किन्नर सरपंच कौन? प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा में पूछे ऐसे सवाल | CG Vyapam: Who is first transgender Sarpanch of Chhattisgarh? Such interesting questions were asked in laboratory attendant exam | Patrika News
जगदलपुर

CG Vyapam: छत्तीसगढ़ की पहली किन्नर सरपंच कौन? प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा में पूछे ऐसे सवाल

CG Vyapam Exam: प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा में छत्तीसगढ़ से संबंधित कई रोचक सवाल पूछे गए। इससे पहले परीक्षार्थियों को व्यापमं के सख्त नियमों का सामना करना पड़ा..

जगदलपुरAug 04, 2025 / 07:38 pm

चंदू निर्मलकर

cg vyapam exam news

व्यापमं की परीक्षा, रायपुर के एक परीक्षा केंद्र की फाइल फोटो Patrika

CG Vyapam: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा हुई। जिसमें कई रोचक सवाल पूछे गए। इनमें छत्तीसगढ़ का सबसे पहला नक्सल मुक्त गांव कौन-सा है? छत्तीसगढ़ की पहली किन्नर सरपंच कौन बनी है। ऐसे सवालों ने परीक्षार्थियों को परेशान किया। इससे पहले परीक्षार्थियों को व्यापमं के नियमों का सामना करना पड़ा।

संबंधित खबरें

CG Vyapam Exam: फुल शर्ट पहनकर पहुंचा परीक्षार्थी

बस्तर जिले के एक परीक्षा केंद्र में उस समय असमंजस की स्थिति बन गई जब महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल परीक्षा केन्द्र में एक परीक्षार्थी फुल शर्ट पहनकर परीक्षा देने पहुंचा। ड्रेस कोड के उल्लंघन का हवाला देते हुए परीक्षा निरीक्षकों ने उसकी शर्ट की बांहें कैंची से काट दीं।

388 परीक्षार्थी अनुपस्थित

यह घटना तब घटी जब सभी परीक्षार्थियों की सख्त चेकिंग की जा रही थी और लगभग सभी परीक्षार्थीटी-शर्ट या हाफ शर्ट में पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार, परीक्षा जिले के 9 केंद्रों में आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 3546 में से 3158 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 388 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र प्रभारी ने बताया कि संचालन संस्था ने पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पुरुष परीक्षार्थियों के लिए आधी बांह की शर्ट अनिवार्य थी। फुल शर्ट को संभावित नकल के साधन के रूप में देखा गया।

वेबसाइट में दी गई थी जानकारी

इस घटना से छात्र मानसिक रूप से असहज हो गया, हालांकि उसे परीक्षा में बैठने की अनुमतिदे दी गई। परीक्षा केंद्र प्रशासन का कहना है कि ड्रेस कोड की जानकारी वेबसाइट व एडमिट कार्ड के माध्यम से पूर्व में दी जा चुकी थी। इसके बावजूद यह घटना परीक्षा व्यवस्था की संवेदनशीलता बनाम सख्ती पर बहस को जन्म दे गई है।

छत्तीसगढ़ के रोचक सवाल पूछे

रसायन विज्ञान के कठिन प्रश्नों के साथ-साथ राज्य से जुड़े सवालों ने भी परीक्षा में सोचने पर मजबूर किया। कुछ सवाल चर्चा में रहें, जैसे कि बस्तर में मुरिया विद्रोह का कारण क्या था? छत्तीसगढ़ में 1857 की क्रांति का नायक कौन था? छत्तीसगढ़ का सबसे पहला नक्सल मुक्त गांव कौन-सा है? छत्तीसगढ़ की पहली किन्नर सरपंच कौन बनी है सहित अन्य सवाल पूछे गए थे। वहीं विज्ञान में रसायन विज्ञान में धातुओं के गुण, प्रतिक्रिया, जीव विज्ञान से पूछे गए सवालों ने परीक्षार्थियों को उलझाया।

Hindi News / Jagdalpur / CG Vyapam: छत्तीसगढ़ की पहली किन्नर सरपंच कौन? प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा में पूछे ऐसे सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो