scriptबस्तर धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज ने भवन में किया पौधरोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण और मातृ श्रद्धा का संदेश | Bastar Dhakad Kshatriya Rajput Society planted saplings in the building | Patrika News
जगदलपुर

बस्तर धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज ने भवन में किया पौधरोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण और मातृ श्रद्धा का संदेश

Patrika Harit Pradesh: बस्तर धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज ने रविवार को सुबह 8 बजे सामाजिक भवन महारानी वार्ड, सिंचाई कॉलोनी, जगदलपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया।

जगदलपुरJul 21, 2025 / 02:38 pm

Khyati Parihar

भवन में किया पौधरोपण (फोटो सोर्स- पत्रिका)

भवन में किया पौधरोपण (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Patrika Harit Pradesh: बस्तर धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज ने रविवार को सुबह 8 बजे सामाजिक भवन महारानी वार्ड, सिंचाई कॉलोनी, जगदलपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस विशेष अवसर पर समाज के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपनी-अपनी माताओं के नाम पर एक-एक पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण और मातृ श्रद्धा का संदेश दिया।
इस आयोजन में समाज के संभागीय अध्यक्ष योगेश सिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष हितेन्द्र सिंह ठाकुर, संभागीय सचिव एमडी राधेर, उपाध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप सिंह, विग्नेश्वर सिंह ठाकुर, मोहनलाल ठाकुर, सचिव कृष्णा सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राठौर, सह-कोषाध्यक्ष सतीश चन्द्र ठाकुर, संगठन सचिव त्रिनाथ सिंह ठाकुर व जितेन्द्र सिंह ठाकुर समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में देवेन्द्र सिंह, प्रितम सिंह, संजू सिंह ठाकुर, राजेन्द्र सिंह सहित अन्य सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी दोहराई। संभागीय अध्यक्ष योगेश सिंह ठाकुर ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन समाज के पर्यावरणीय और सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पारिवारिक मूल्यों को भी मजबूती देना है।
भवन में किया पौधरोपण (फोटो सोर्स- पत्रिका)
धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज के पदाधिकारी व सदस्यों ने किया पौधरोपण।

Hindi News / Jagdalpur / बस्तर धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज ने भवन में किया पौधरोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण और मातृ श्रद्धा का संदेश

ट्रेंडिंग वीडियो