scriptसाहब, मेरे बच्चों को अनाथ आश्रम भेज देना.. कहते हुए महिला ने खा लिया चूहा मार पाउडर- देखें वीडियो | woman ate rat poison powder in SP office jabalpur - watch video | Patrika News
जबलपुर

साहब, मेरे बच्चों को अनाथ आश्रम भेज देना.. कहते हुए महिला ने खा लिया चूहा मार पाउडर- देखें वीडियो

एक सप्ताह पहले भी मारपीट की थी, तभी से गायब है। मेरे बच्चों को अनाथ आश्रम भिजवा देना, मैं अब जीना नहीं चाहती…।

जबलपुरMay 07, 2025 / 11:49 am

Lalit kostha

woman ate rat poison

woman ate rat poison

woman ate poison : ‘साहब, पति आए दिन मारपीट करता है। एक सप्ताह पहले भी मारपीट की थी, तभी से गायब है। मेरे बच्चों को अनाथ आश्रम भिजवा देना, मैं अब जीना नहीं चाहती…। यह कहते हुए पन्नी मोहल्ला, सुहागी निवासी द्रोपदी विश्वकर्मा ने चूहा मार पाउडर खा लिया। वहां खड़ी महिला आरक्षक ने द्रोपदी के मुंह में अंगुली डालकर उल्टी कराई। समस्याएं सुन रहे एएसपी आनंद कलादगी ने अपने वाहन से उसे रानी दुर्गावती महिला अस्पताल भिजवाया।
पन्नी मोहल्ला, सुहागी निवासी द्रोपदी विश्वकर्मा ने चूहा मार पाउडर खा लिया।


IIITDM की छात्रा ने सीनियर्स का नहाते वीडियो बनाकर बॉयफ्रेंड को भेजा, लेपटॉप मोबाइल पर मिले ढेरों वीडियो

woman ate poison
woman ate poison

woman ate poison : पति करता है मारपीट

एसपी कार्यालय में बच्चों के साथ पहुंची द्रोपदी विश्वकर्मा ने एएसपी को दी शिकायत में बताया कि उसका पति रमेश विश्वकर्मा 12 साल से शराब के नशे में उससे मारपीट करता है। कुछ दिन से उसकी हरकतें बढ़ गईं तो उसने अधारताल में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद रमेश ने उसे अपने साथ रहने से मना कर दिया। 30 अप्रेल को सुबह भी रमेश ने उससे मारपीट की थी। वह अकेले बच्चों को पालने में सक्षम नहीं है। ससुराल और मायके वाले भी साथ रखने को तैयार नहीं हैं। इसलिए वह अब जीना नहीं चाहती। एएसपी ने सबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
woman
woman

woman : बिल का भुगतान नहीं होने पर सप्लायर दे रहा मारने की धमकी

जनपद पंचायत पनागर की ग्राम पंचायत पड़री की आदिवासी महिला सरपंच रोशनी भूमिया ने एएसपी को दी शिकायत में बताया कि उसने पिछले साल अमृत सरोवर निर्माण के लिए गांव के ही नरेंद्र कुमार काछी से सीमेंट, रेत, गिट्टी व ईंट सहित अन्य सामान लिया था। निर्माण कार्य के बाद बारिश के कारण अमृत सरोवर की बाउंड्रीवॉल क्षतिग्रस्त हो गई। इसलिए जनपद पंचायत के अधिकारियों ने निर्माण सामग्री के बिल नहीं लगाए, जिससे सप्लायर को पांच लाख रुपए का भुगतान नहीं हो सका। रुपए नहीं मिलने वर सप्लायन उसे व पति सुखचैन भूमिया को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

Hindi News / Jabalpur / साहब, मेरे बच्चों को अनाथ आश्रम भेज देना.. कहते हुए महिला ने खा लिया चूहा मार पाउडर- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो