scriptमध्यप्रदेश हाईकोर्ट को मिले 11 नए जज, देखें लिस्ट | Madhya Pradesh High Court gets 11 new judges, see list | Patrika News
जबलपुर

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को मिले 11 नए जज, देखें लिस्ट

MP News: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट( MP High Court) को 11 नए जज मिले हैं। नियुक्ति की अधिसूचना राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद केंद्रीय कानून मंत्रालय ने सोमवार को जारी की।

जबलपुरJul 29, 2025 / 08:13 am

Avantika Pandey

Madhya Pradesh High Court gets 11 new judges

Madhya Pradesh High Court gets 11 new judges

MP News: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट( MP High Court) को 11 नए जज मिले हैं। नियुक्ति की अधिसूचना राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद केंद्रीय कानून मंत्रालय ने सोमवार को जारी की। 7 पूर्णकालिक और 4 अतिरिक्त न्यायाधीश बनाए गए हैं। लंबे समय बाद इतनी संख्या में एक साथ जजों की नियुक्ति हुई है। साथ ही जजों के स्वीकृत 53 पदों के विरुद्ध 45 संख्या हो गई है। अब 8 पद खाली बचे हैं। संभवत: बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जजों के खाली पदों को देखते हुए पिछले महीने न्यायिक सेवा के अधिकारियों को पदोन्नत करने और अधिवक्ताओं को जज(New Judges) के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश भेजी है। जिसकी मंजूरी राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए जाने के बाद केंद्रीय कानून मंत्रालय ने नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी कर दी। संभवत बुधवार को नवनियुक्त न्यायाधीशों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो सकता है।

इन्हें पदोन्नत कर हाईकोर्ट जज बनाया

न्यायिक सेवा कोटे से रामकुमार चौबे, राजेश कुमार गुप्ता को पदोन्नत करते हुए हाईकोर्ट जज बनाया गया है। वहीं, जबलपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जबलपुर आलोक अवस्थी, रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन, भगवती प्रसाद शर्मा और प्रदीप मित्तल को पदोन्नत करते हुए अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

ये अधिवक्ता बने जज

  • पुष्पेंद्र यादव (जबलपुर)
  • जय कुमार पिल्लई (जबलपुर)
  • आनंद सिंह बहरावत (इंदौर)
  • हिमांशु जोशी (इंदौर)
  • अजय निरंकारी (ग्वालियर)

ये हुए पदोन्नत

न्यायिक सेवा कोटे से रामकुमार चौबे, राजेश कुमार गुप्ता, हाईकोर्ट जज तथा जबलपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जबलपुर आलोक अवस्थी, रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन, भगवती प्रसाद शर्मा और प्रदीप मित्तल अतिरिक्त न्यायाधीश।

Hindi News / Jabalpur / मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को मिले 11 नए जज, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो