script22 अगस्त को रहेगी ‘आधे दिन’ की छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश | There will be a 'half day' holiday on 22 August | Patrika News
इंदौर

22 अगस्त को रहेगी ‘आधे दिन’ की छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Public holiday: अगस्त में 15, 16 और 17 तारीख को लगातार तीन दिन की छुट्टी रहेगी।

इंदौरJul 28, 2025 / 03:12 pm

Astha Awasthi

फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

Public holiday: अगस्त के महीने में सरकारी कर्मचारियों सहित बच्चों और बड़ों को खूब सारी छुट्टियां मिलने वाली हैं। अगस्त में राष्ट्रीय और स्थानीय त्योहारों की वजह से बैंकों, स्कूलों, सरकारी ऑफिसों की छुट्टियां काफी ज्यादा हैं। स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे बड़े त्योहारों के साथ-साथ हर रविवार और दूसरा-चौथा शनिवार भी बैंकों की छुट्टियों में शामिल हैं।

आधे दिन की रहेगी छुट्टी

वहीं बीते दिनों पहले एमपी के इंदौर शहर में कलेक्टर आशीष सिंह ने साल 2025 के स्थानीय अवकाश की सूची जारी की थी। जिसके अनुसार अहिल्या उत्सव के अवसर पर 22 अगस्त शुक्रवार को आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है। ये अवकाश बैंक और कोषालय में लागू नहीं होंगे। दशहरे के दूसरे दिन 03 अक्टूबर शुक्रवार को भी स्थानीय अवकाश रहेगा।

लगातार 3 दिन रहेगी छुट्टी

वहीं अगस्त में 15, 16 और 17 तारीख को लगातार तीन दिन की छुट्टी रहेगी। मध्यप्रदेश के सरकारी कलेंडर के मुताबिक 15 अगस्त दिन शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रहेगी। सभी बैंक, स्कूल, ऑफिस बंद रहेंगे। 16 अगस्त को जनमाष्टमी की छुट्टी रहेगी। 17 अगस्त को रविवार की छुट्टी रहेगी। जिसमें भी सभी बैंक, स्कूल-कॉलेज, ऑफिस बंद रहेंगे। इस हिसाब से लोगों को लगातार तीन दिनों का अवकाश मिलेगा।

Hindi News / Indore / 22 अगस्त को रहेगी ‘आधे दिन’ की छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो