आधे दिन की रहेगी छुट्टी
वहीं बीते दिनों पहले एमपी के इंदौर शहर में कलेक्टर आशीष सिंह ने साल 2025 के स्थानीय अवकाश की सूची जारी की थी। जिसके अनुसार अहिल्या उत्सव के अवसर पर 22 अगस्त शुक्रवार को आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है। ये अवकाश बैंक और कोषालय में लागू नहीं होंगे। दशहरे के दूसरे दिन 03 अक्टूबर शुक्रवार को भी स्थानीय अवकाश रहेगा।
लगातार 3 दिन रहेगी छुट्टी
वहीं अगस्त में 15, 16 और 17 तारीख को लगातार तीन दिन की छुट्टी रहेगी। मध्यप्रदेश के सरकारी कलेंडर के मुताबिक 15 अगस्त दिन शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रहेगी। सभी बैंक, स्कूल, ऑफिस बंद रहेंगे। 16 अगस्त को जनमाष्टमी की छुट्टी रहेगी। 17 अगस्त को रविवार की छुट्टी रहेगी। जिसमें भी सभी बैंक, स्कूल-कॉलेज, ऑफिस बंद रहेंगे। इस हिसाब से लोगों को लगातार तीन दिनों का अवकाश मिलेगा।