scriptMPPSC की राज्य सेवा परीक्षा में बड़ा झटका, कई आवेदकों की उम्मीदवारी निरस्त | Candidature of many cancelled in MPPSC State Service Exam 2024 | Patrika News
इंदौर

MPPSC की राज्य सेवा परीक्षा में बड़ा झटका, कई आवेदकों की उम्मीदवारी निरस्त

MPPSC- मध्यप्रदेश में राज्य सरकार के उच्च प्रशासनिक पदों के लिए मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग यानि एमपीपीएससी द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है।

इंदौरJul 29, 2025 / 08:17 pm

deepak deewan

Candidature of many cancelled in MPPSC State Service Exam 2024

Candidature of many cancelled in MPPSC State Service Exam 2024- image patrika

MPPSC- मध्यप्रदेश में राज्य सरकार के उच्च प्रशासनिक पदों के लिए मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग यानि एमपीपीएससी द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है। एमपीपीएससी की यह राज्य सेवा परीक्षा सबसे अहम परीक्षा मानी जाती है जिसमें हर साल लाखों परीक्षार्थी शामिल होते हैं। राज्य सेवा परीक्षा 2024 से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। इस परीक्षा के कई आवेदकों को मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग एमपीपीएससी ने तगड़ा झटका दिया है। आयोग ने उनकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी है। इतना ही नहीं, उन्हें इसकी सूचना भी जारी कर दी गई है। हालांकि अधिकारियों ने इसे सामान्य प्रक्रियात्मक कदम बताया है। बताया जा रहा है कि उपयुक्त दस्तावेज जमा नहीं कराए जाने के कारण उम्मीदवारी निरस्त की गई है।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए 30 दिसंबर 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था। आयोग ने कुल 110 रिक्त पदों के लिए चयन परीक्षा आयोजित की। प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2024 और मुख्य परीक्षा के लिए 16 सितंबर 2024 तय की गई थी।
राज्य सेवा परीक्षा 2024 के परीक्षा परिणाम एमपीपीएससी ने 5 मार्च 2025 को घोषित किए इसके चुने अभ्यर्थियों को प्रमाणित या स्वप्रमाणित दस्तावेज 26 मार्च 2025 तक जमा कराने को कहा गया था। विलंब शुल्क के साथ दस्तावेज जमा करने के लिए 11 अप्रेल 2025 अंतिम तिथि रखी गई थी।

उम्मीदवारी निरस्त की

आयोग के अधिकारियों के अनुसार मुख्य भाग और प्रावधिक भाग मिलाकर कई अभ्यर्थियों ने तय सम अवधि में अपने दस्तावेज जमा नहीं कराए। ऐसे आवेदकों की उम्मीदवारी अब निरस्त कर दी गई है। एमपीपीएससी अधिकारियों के अनुसार
कंडिका 05 और 06 के अंतर्गत उम्मीदवारी निरस्त की गई है।
लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी उम्मीदवार को आयोग के इस फैसले पर आपत्ति है तो वह नियमानुसार इसे दर्ज करा सकता है। आपत्ति अभिव्यावेदन प्रस्तुत करने के लिए उम्मीदवारों को 29 जुलाई से 7 दिन का समय दिया गया है।

Hindi News / Indore / MPPSC की राज्य सेवा परीक्षा में बड़ा झटका, कई आवेदकों की उम्मीदवारी निरस्त

ट्रेंडिंग वीडियो